Tiger Vs Pathaan नहीं हुई डिब्बा बंद, सलमान-शाहरुख खान इस दिन शुरू करेंगे शूटिंग

Tiger Vs Pathaan Shooting. सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Tiger Vs Pathaan, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह डिब्बा बंद हो गई है, उसे लेकर एक धांसू खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बंद नहीं हुई है बल्कि इसकी शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू होने जा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म Tiger Vs Pathaan की घोषणा मेकर्स ने टाइगर 3 की रिलीज के दौरान की थी। कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी। हालांकि, बाद यह अफवाह भी उड़ी थी कि फिल्म को डिब्बा बंद कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। फाइनली फिल्म बन रही है।

Tiger Vs Pathaan की स्क्रिप्ट पर चल रहा था काम

Latest Videos

जूम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग में क्यों देरी हुई इसकी जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और इसी वजह से समय लगा। एक सूत्र ने पुष्टि की है कि अब सबकुछ तैयार है और सलमान और शाहरुख खान ने इस साल अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अपनी डेट्स भी दे दी हैं। कुछ महीने पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यशराज फिल्म्स ने मार्च 2024 में शुरू होने वाली फिल्म को पोस्टपोन कर दिया है लेकिन अब चीजें ठीक हो गई हैं और निर्माता जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे।

कौन है Tiger Vs Pathaan का डायरेक्टर

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो Tiger Vs Pathaan को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने 2023 में आई पठान का भी निर्देशन किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा फिल्म को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है उसकी मानें तो स्टारकास्ट को फाइनल कर लिया गया है। फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी मेकर्स द्वारा जल्दी ही अनाउंस की जाएगी। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि फिल्म में सलमान और शाहरुख खान के साथ किसे कास्ट किया जाएगा। वैसे, दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान के साथ पठान में देखा गया था और कैटरीना कैफ को टाइगर 3 में सलमान खान के साथ देखा गया। वहीं, Tiger Vs Pathaan में दोनों स्टार्स के साथ कौन लीड एक्ट्रेस होगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें...

रकुल प्रीत-जैकी की शादी की रस्में शुरू,दूल्हा-दुल्हन को लगी हल्दी, PIX

क्या 2 पति को छोड़ चुकी श्वेता तिवारी को मिला तीसरा पार्टनर, जानें कौन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल