
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कार्ड के मुताबिक़, सनी लियोनी ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। एडमिट कार्ड में ना केवल सनी लियोनी का नाम है, बल्कि उनकी तस्वीर भी दिखाई दे रही है। इंटरनेट यूजर्स यह एडमिट कार्ड शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सनी लियोनी ने उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल बनने के लिए आवेदन किया है। हालांकि, इस एडमिट कार्ड के के मुताबिक़ कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 17 फ़रवरी को हो चुकी है।
यह था 'सनी लियोनी' का एग्जाम सेंटर!
वायरल एडमिट कार्ड के मुताबिक़, सनी लियोनी का एग्जाम सेंटर श्रीमती सोनेश्री मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज, तिर्वा (कन्नौज) दर्शाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी लियोनी नाम का यह रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड पर किया गया था और इसके लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ, वह महोबा का है। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए मुंबई का पता प्रोवाइड कराया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह के एडमिट कार्ड के साथ कोई भी प्रतिभागी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने के लिए नहीं पहुंचा।
एडमिट कार्ड को लेकर क्या है पुलिस का दावा
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने इस एडमिट कार्ड को फर्जी बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभागी ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान सनी लियोनी की फोटो अपलोड कर दी थी। इसके बाद उसे निर्देशित किया गया कि वह अपनी असली तस्वीर और आधार कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि कन्नौज पुलिस की साइबर शाखा इस मामले की जांच कर रही है।
सनी लियोनी की अपकमिंग फ़िल्में
सनी लियोनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार तमिल फिल्म 'Thee Ivan' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'Mridu Bhave Drida Gathre', 'रंगीला', 'वीरमादेवी' और 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव' शामिल हैं।
और पढ़ें…
चौंका देगी दंगल गर्ल सुहानी की मौत की वजह, 2 माह पहले दिखे थे ये संकेत
सलमान खान की 8 अपकमिंग फ़िल्में, 3 साउथ के डायरेक्टर्स के साथ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।