Bade Miyan Chote Miyan में दिखा अक्षय-टाइगर का ब्रोमांस, टाइटल ट्रैक पर आए ऐसे रिएक्शन

पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है। फिल्म का टाइटल ट्रैक विशाल मिश्रा और अनिरुद्ध रविचंदर की आवाज़ में है। लेकिन इसका आकर्षण अक्षय-टाइगर का ब्रोमांस है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया गया यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। खासकर वे गाने में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री के कायल हो गए हैं। गाने के वीडियो पर कमेंट कर वे दोंनों स्टार्स की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। गाने के कंपोजर विशाल मिश्रा हैं। जबकि इस गाने को आवाज़ विशाल मिश्रा ने अनिरुद्ध रविचंदर के साथ मिलकर दी है। गाने में रैप भी है, जो विशाल मिश्रा का ही है।

विशाल मिश्रा ने शेयर किया है 'बड़े मियां छोटे मियां'

Latest Videos

विशाल मिश्रा ने गाना शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "तेरे पीछे तेरा यार खड़ा है।" उन्होंने इस गाने में को-सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर को टैग किया है और आखिर में लिखा है, "यह गाना दोस्त और दोस्ती के नाम।" गाने की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी म्यूजिक कंपनी ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 

'बड़े मियां छोटे मियां' गाने पर आए ऐसे रिएक्शन

'बड़े मियां छोटे मियां' गाना देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "क्या गाना है भाई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हमारा खिलाड़ी कुमार वापस आ गया है।" एक यूजर ने लिखा है, अक्षय और टाइगर का कॉम्बो सुपरफायर है।" एक यूजर का कमेंट है, "मास्टरपीस।" एक यूजर ने लिखा है, "तेरे पीछे तेरा यार खड़ा।" एक यूजर का कमेंट है, "लंबे समय बाद हमारा खिलाड़ी वापस आया है।"

इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'

अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' को जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित बोस रॉय की भी अहम् भूमिका है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' इसी साल 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

और पढ़ें…

बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स, फेवरेट सेक्स पॉजिशन तक बता डाली

कौन है यह एक्ट्रेस, जो पोर्न स्टार संग काम कर मशहूर हो गई?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh