1. धर्मेंद्र
कब हुआ निधन : 24 नवम्बर 2025
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार्स में शुमार धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। वे उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उन्होंने 'शोले', 'सीता और गीता', 'सत्यकाम' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।
2. कामिनी कौशल
कब हुआ निधन : 14 नवम्बर 2025
कामिनी इंडियन सिनेमा की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनका निधन उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते 98 साल की उम्र में हुआ। उन्हें 'नीचा नगर', 'नदिया के पार', 'दो रास्ते', 'पूरब और पश्चिम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : 2025 में असली धुरंधर निकलीं ये 10 फ़िल्में, नं. 1 वाली ने दिया 18704% का मुनाफ़ा