2025 में हुई इन 10 पॉपुलर सेलेब्स की मौत, 6 तो बीते दो महीने में ही चल बसे

Published : Dec 27, 2025, 07:50 AM IST

2025 अपने पीछे कई अच्छी तो कई बुरी यादें छोड़ कर जा रहा है। यह वो साल है, जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज हम सभी छोड़कर, दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। नज़र डालिए ऐसे ही कुछ चहेते सितारों पर, जो अब सिर्फ हमारी यादों में रह गए हैं...

PREV
15
1. धर्मेंद्र

कब हुआ निधन : 24 नवम्बर 2025

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार्स में शुमार धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। वे उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उन्होंने 'शोले', 'सीता और गीता', 'सत्यकाम' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।

2. कामिनी कौशल

कब हुआ निधन : 14 नवम्बर 2025

कामिनी इंडियन सिनेमा की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनका निधन उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते 98 साल की उम्र में हुआ। उन्हें 'नीचा नगर', 'नदिया के पार', 'दो रास्ते', 'पूरब और पश्चिम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : 2025 में असली धुरंधर निकलीं ये 10 फ़िल्में, नं. 1 वाली ने दिया 18704% का मुनाफ़ा

25
3. सतीश शाह

कब हुआ निधन : 25 अक्टूबर 2025

जाने भी दो यारो' और 'मैं हूं ना जैसी' फिल्मों और 'सारा वर्सेस साराभाई' जैसे सीरियल्स में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ। वे 74 साल के थे।

4. पियूष पांडे

कब हुआ निधन : 23 अक्टूबर 2025

ऐड गुरु पियूष पांडे का निधन 70 साल की उम्र में इन्फेक्शन के चलते हुआ। वे दिग्गज एक्ट्रेस इला अरुण के भाई थे। उन्हें 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे कैंपेन और फेबिकोल, कैडबरी डेरी मिल्क और 'एशियन पेंट्स' जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापन लिखने के लिए जाना जाता था। उन्होंने 1988 का पॉपुलर देशभक्ति गीत 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' भी लिखा था।

35
5.गोवर्धन असरानी

कब हुआ निधन : 20 अक्टूबर 2025

1975 की कल्ट क्लासिक 'शोले' जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते हुआ। वे 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।

6.पंकज धीर

कब हुआ निधन : 15 अक्टूबर 2025

68 साल के पंकज धीर कैंसर से जूझ रहे थे। बी. आर. चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' और नीरजा गुलेरी के शो 'चंद्रकांता' में शिव दत्त जैसे किरदारों के लिए लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। वे 'बादशाह' और 'सोल्जर' जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रहे थे।

यह भी पढ़ें : 60 की उम्र पार कर चुके ये 5 स्टार 2026 में करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन, एक 4 तो एक 5 बार मचाएगा ग़दर!

45
7. जुबीन गर्ग

कब हुआ निधन : 19 सितम्बर 2025

बॉलीवुड में 'या आली' (गैंगस्टर) जैसे गानों को आवाज़ देने वाले असमी सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनका निधन सिंगापुर में समुद्र में स्विमिंग करते हुए हुआ था।

8. शेफाली जरीवाला

कब हुआ निधन : 27 जून 2025

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक से लो हो गया था, जो उनके निधन का कारण बना। निधन के वक्त वे 42 साल की थीं।

55
9.मनोज कुमार

कब हुआ निधन : 4 अप्रैल 2025

देशभक्ति फिल्मों के चलते भारत कुमार के नाम से मशहूर हो चुके 'पूरब और पश्चिम' और 'उपकार' जैसी फिल्मों के हीरो हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी उर्फ़ मनोज कुमार 87 साल के थे। उनका निधन हार्ट संबंधी कॉम्प्लिकेशंस से हुआ।

10. प्रीतिश नंदी

कब हुआ निधन : 8 जनवरी 2025

'कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'कांटे' और 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फ़िल्में बनाने वाले दिग्गज प्रोड्यूसर, कवि, पेंटर और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन 73 साल की उम्र में हुआ। कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हुआ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories