सलमान खान की वो 9 फिल्में जो हैं साउथ का रीमेक, एक को छोड़ सभी रही धुरंधर

Published : Dec 27, 2025, 07:00 AM IST

सलमान खान 60 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। जन्मदिन के मौके पर उनकी उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ का रीमेक है। इनमें से एक को छोड़कर सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। जानते हैं डिटेल में…

PREV
15
फिल्म वॉन्टेड और बॉडीगार्ड

सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड और बॉडीगार्ड साउथ फिल्मों की रीमेक है। बता दें कि वॉन्टेड साउथ मूवी पोकिरी और बॉडीगार्ड इसी नाम से साउथ में बनी मूवी का रीमेक है। ये दोनों ही फिल्मों ब्लॉकबस्टर रही। 

25
फिल्म रेडी और किक

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्में रेडी और किक भी साउथ मूवीज का रीमेक हैं। साउथ में भी ये फिल्में इसी नाम से बनी थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। 

ये भी पढ़ें... 150 एकड़ में फैले सलमान खान के 80Cr के फॉर्महाउस की 8 शानदार PHOTOS

35
फिल्म तेरे नाम और जय हो

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम साउथ मूवी सेथु का रीमेक थी। वहीं, उनकी फिल्म जय हो, स्टालिन की रीमेक है। बता दें कि दोनों फिल्मों का रीमेक बॉलीवुड में जबरदस्त रहा।

45
फिल्म बीवी नं.1 और जुड़वा

सलमान खान की फिल्म बीवी नं.1 साउथ मूवी साथी लीलावती की रीमेक हैं। वहीं, जुड़वा भी साउथ फिल्म हैलो ब्रदर का रीमेक है। बॉलीवुड में दोनों फिल्मों का रीमेक सुपरहिट रहा।

55
फिल्म किसी का भाई किसी की नाम

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान साउथ मूवी वीरम का रीमेक है। साउथ फिल्म तो हिट रही, लेकिन इसका बॉलीवुड में बना रीमेक डिजास्टर साबित हुआ।

ये भी पढ़ें... सलमान खान की 8 महंगी चीजें, 3 की कीमत में बन जाए 50-50Cr की 8 मूवी

Read more Photos on

Recommended Stories