Filmfare Award 2024: जवान बेस्ट एक्शन फिल्म, विक्की कौशल की सैम बहादुर को मिले 3 अवॉर्ड

69th Filmfare Award 2024. शनिवार को गुजरात में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई। पहले दिन दिन टैक्निकल कैटेगरी के अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2024 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (69th Filmfare Award 2024) की घोषणा की गई। गुजरात में शनिवार को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर टैक्निकल कैटेगरी के अवॉर्ड्स दिए गए। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का जलवा देखने को मिला। सैम बहादुर को 3 कैटगिरी में अवॉर्ड्स मिले। अवॉर्ड सेरेमनी को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया। नीचे देखें सिनेमैटोग्राफी, पटकथा, कॉस्ट्यूम्स और एडिटिंग सहित टेक्निकल कैटेगरी के विनर्स की पूरी लिस्ट..

इन्हें मिली फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

Latest Videos

- बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (व्हाट झुमका, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम)

- बेस्ट एडिटिंग- 12वीं फेल (जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा)

- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सैम बहादुर( सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर )

- बेस्ट एक्शन- जवान (स्पाइरो रज़ाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स)

- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- सैम बहादुर (शुभ्राता चक्रवर्ती और अमिल राय)

- बेस्ट VFX- जवान (रेड चिली एंटरटेनमेंट)

- बेस्ट साउंड डिजाइन- सैम बहादुर (कुणान शर्मा) और एनिमल (साइन सिनेमा)

बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी - थ्री ऑफ अस (अविनाश अरुण भारवे)

28 जनवरी को मेन कैटेगरी में पॉपुलर और क्रिटिक्स अवॉर्ड्स

आपको बता दें कि इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 2 दिन किया जा रहा है। रविवार यानी 28 जनवरी को मेन कैटेगरी में पॉपुलर और क्रिटिक्स अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी। रविवार को अवॉर्ड सेरेमनी आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल होस्ट करेंगे। पहले दिन इवेंट के रेड कारपेट पर कई सेलेब्स ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में नजर आए। रेड कारपेट पर करन जौहर, नुसरत भरूचा, गणेश आचार्य, जाह्नवी कपूर, करिश्मा तन्ना सहित कई सेलेब्स नजर आए। रविवार को सारा अली खान, करीना कपूर, जाह्वनी कपूर, कार्तिक आर्यन सहित कई स्टार्स अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्म करते नजर आएंगे। इसके अलावा कई सेलेब्स इस मौके पर मौजूद भी रहेंगे।

ये भी पढ़ें...

ANIMAL से भी खूंखार दिखेंगे इस मूवी में बॉबी देओल, बनी है 36 भाषा में

29 साल 3 HIT फिर हीरो से विलेन बना एक्टर और 1 ही फिल्म से पलटी किस्मत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM