
71st National Awards 2025 Live Updates : भारतीय सिनेमा के अवार्ड विनर कलाकारो को आज यानि 23 सितंबर, 2025 को सम्मानित किया जा रहा है। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साल 2023 में रिलीज़ बेस्ट फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित कर रही हैं।
साल 2023 के विजेताओं का ऐलान 1 अगस्त को किया गया था। शाहरुख खान ने जवान के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। वहीं विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'द 12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए चुना गया है, जबकि अनोखी कॉमेडी फिल्म 'कथल - ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला। रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
ये भी पढ़ें-
National Awards 2025: शाहरुख खान और मोहनलाल को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कर, रानी मुखर्जी पहुंची दिल्ली
71वें राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 सेरेमनी शुरु हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहीदा रहमान को उनके सिनेमा में दिए योगदान को याद किया है। प्रेसीडेंट ने वेटरन एक्ट्रेस को सम्मानित करने की बात कही और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि रहमान ने अपने पर्सनल लाइफ में भी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ साइन बरकरार रखी है।
कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रगान बजाया गया, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने खड़े होकर इसका सम्मान किया । किंग खान को राष्ट्रगान गाते हुए देखा गया ।
ये भी पढ़ें-
Mastiii 4 का मजेदार टीजर, विवेक-रितेश-आफताब के साथ दिखीं बिग बॉस 19 की ये हसीना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।