
डायरेक्टर मिलाप जवेरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मस्ती 4 का टीजर आखिरकार मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया टीजर कॉमेडी, एक्शन और इमोशन्स से भरा पड़ा है। टीजर में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी के साथ हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से एविक्ट हुई नतालिया जानोसजेक भी नजर आ रही हैं। बता दें कि मस्ती फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म है। सबसे पहली फिल्म 2004 में आई थी। मस्ती 4 को इसी सान 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म मस्ती 4 के टीजर की शुरुआत में पहली फिल्म यानी मस्ती के सीन से होती है। इसमें दिखाया कि तीनों हीरो यानी विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी बैठे हैं और उनके पास से एक लड़की गुजरती है। फिर आफताब कहते हैं- मेरे पास आइडिया है। इतने में बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है- एक सुंदर सी लड़की जब पास से जाती है..। इसके बाद तीनों हीरो को एक के बाद थप्पड़ पड़ते हैं। फिर आफताब दोबारा बोलता है- मेरे पास आइडिया है और ये सुनते ही विवेक और रितेश उनका गला दबाने लगते हैं। फिर शुरू होता है कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का खेल। फिल्म में इन तीनों हीरोज के साथ रूही सिंह, एलनाज नैरोजी और नतालिया जानोसजेक लीड रोल में हैं। इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, उमेश बंसल, अशोक ठाकेरिया, शिखा अहलूवालिया और ए झुंझुनवाला ने प्रोड्यूस किया है। रितेश ने मूवी का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- पहले की थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती, अब होगी #MASTIII4! - इस बार 4 गुना शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी का धमाका!#Masti4 का टीजर रिलीज हो गया है। 21 नवंबर 2025 को केवल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... बॉक्स ऑफिस पर फिर होगी मस्ती, जानिए Masti 4 की रिलीज डेट, स्टार कास्ट समेत सबकुछ
2004 में आई फिल्म मस्ती के डायरेक्टर इंदर कुमार थे। इसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया थे। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 34.14 करोड़ कमाए थे। 2013 में ग्रैंड मस्ती आई। इसमें तीनों लीड हीरो के साथ ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली, कायनात अरोड़ा, मरियम जकारिया और मंजरी फडनीस थे। 34 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 151.24 करोड़ कमाए थे। 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती आई। इसमें विवेक-रितेश और आफताब के साथ श्रेयस तलपड़े, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा दास, मिष्टी चक्रवर्ती, पूजा बोस और संजय मिश्रा लीड रोल में थे। ये मूवी सुपरफ्लॉप रही थी। 50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 19 करोड़ कमाए थे। अब 9 साल बाद इसका चौथा पार्ट आ रहा है।
ये भी पढ़ें... अक्षय-सैफ की वो हिट जिसे SRK-सलमान ने ठुकराया, 1 गाना इतना फेमस हुआ टाइटल पर बना टीवी शो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।