अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की रिलीज को 34 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 23 सितंबर 1994 को रिलीज हुई। डायरेक्टर समीर मलकान की इस फिल्म का स्क्रीनप्ले सचिन भौमिक ने लिखा था। फिल्म ने रिलीज के साथ ताबड़तोड़ कमाई की थी।
डायरेक्टर समीर मलकान की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी 1994 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी, रागेश्वरी, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर और कादर खान लीड रोल में थे। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग हम दोनों है अलग-अलग.. खूब फेमस हुआ था और इसी नाम से 2009 में एक टीवी सीरियल भी बनाया गया था। खबरों की मानें तो ये 1991 में आई अमेरिकी फिल्म द हार्ड वे से काफी हद तक इन्सपायर्ड थी। बता दें कि 1994 में आई अक्षय-सैफ की ये दूसरी मूवी थी, जो हिट रही थी। इसके पहले दोनों ये दिल्लगी में नजर आए थे।
फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
- फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का टाइटल पहले एक अनाड़ी एक खिलाड़ी रखा गया था। हालांकि, मूवी रिलीज से पहले मेकर्स ने इसके टाइटल पर फिर से विचार किया और इसे नए टाइटल के साथ रिलीज किया गया।
- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में काम करने के बाद शिल्पा शेट्टी के करियर को ग्रोथ मिली थी। इसमें उनका डबल रोल था। इस फिल्म से उनका गाना 'चुरा के दिल मेरा' आज भी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इस गाने में अक्षय के साथ उनकी कैमिस्ट्री देखने लायक थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय-शिल्पा के अफेयर की खबरें उड़ी थी।
ये भी पढ़ें... Akshay Kumar ने जैसे ही देखा यह फिल्म ट्रेलर, ठनक गया माथा, मीडिया से की यह गुजारिश
- फिल्म का गाना चुरा के दिल मेरा उस समय का सुपरहिट गाना था और इसे बाद में 2021 में आई फिल्म हंगामा 2 में रीक्रिएट किया गया था। हंगामा 2 में शिल्पा ने इस गाने के ओरिजिनल सिग्नेचर स्टेप्स किए थे और कोरियोग्राफर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा ये गाना हॉलीवुड फिल्म वी फॉर वेंडेटा के साउंडट्रैक में भी यूज किया गया था।
- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी हॉलीवुड फिल्म द हार्ड वे (1991) का हिंदी रीमेक थी। हॉलीवुड फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। हिंदी के बाद तेलुगु में हैलो गुरु के नाम से इसका रीमेक बनाया गया था।
- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में सैफ अली खान वाला रोल पहले सलमान खान को ऑफर को हुआ था। हालांकि, उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। फिर रोल शाहरुख खान के पास गया, वे अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे, इसलिए उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच क्या है वो खास कोड वर्ड, कब करते हैं इसका यूज?
कितना था फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का बजट
फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी को महज 3.25 करो़ड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए 13.84 करोड़ का बिजनेस किया था। IMDb में इस मूवी को 6.5 रेटिंग मिली है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसके प्रोड्यूसर चंपक जैन थे और मूवी के डायलॉग्स कादर खान ने लिखे थे।
