अक्षय कुमार ने अपने एक AI-जनरेटेड फर्जी वीडियो को लेकर आगाह किया है। इसमें उन्हें महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने AI के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए मीडिया से तथ्यों की जांच करने का आग्रह किया।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें अपने फैन्स को AI जनरेटेड एक वीडियो को लेकर आगाह किया है। उन्होंने इस तरह के फर्जी वीडियो बनाने वालों को फटकार लगाई और मीडिया द्वारा इन्हें बिना पुष्टि के इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है। दरअसल, यह एक फिल्म के ट्रेलर का AI जनरेटेड वीडियो है, जिसमे अक्षय कुमार को महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखा गया है। खिलाड़ी कुमार ने इस वीडियो को देखने के बाद स्पष्ट किया है कि यह फर्जी है और AI की मदद से बनाया गया है। उनकी पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ AI के दुरुपयोग को भविष्य के लिए ख़तरा बता रहे हैं।

अक्षय कुमार ने फिल्म के वायरल वीडियो को लेकर चेताया

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म के वायरल ट्रेलर को लेकर लिखा है, "हाल ही में मुझे एक फिल्म के ट्रेलर के कुछ AI जनरेटेड वीडियो मिले, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं और AI की मदद से बनाए गए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ चैनल इनके असली-नकली की पहचान किए बगैर इन्हें खबर के रूप में ले रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें : Akshay Kumar को पापा ने क्यों मारे थे तीन चांटे! आर्मी का सपना देखते-देखते कैसे एक्टर बन गए?

अक्षय ने आगे AI के दुष्परिणामों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लिखा है, "आज के समय में जब मैनिपुलेटिव AI के जरिए भ्रामक सामग्री तेजी से तैयार की जा रही है, तो मैं मीडिया हाउसेस से अनुरोध करता हूं कि जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही उन पर खबर बनाएं।"

अक्षय कुमार की पोस्ट पर आए ऐसे कमेंट 

अक्षय कुमार की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बिलकुल सही सर। आज के डिजिटल युग में सच के मुकाबले गलत जानकारी तेजी से फैलती है। इस मुद्दे को स्पष्टा से उठाने के लिए शुक्रिया। मीडिया को जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए और खबर बनाने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए। ऐसे AI जनरेटेड कंटेंट के खिलाफ हम आपके साथ खड़े हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "मीडिया द्वारा AI जनरेटेड ट्रेलर पर रिएक्शन बेहद डरावना है, जहां वे असली और नकली के बीच अंतर नहीं कर सकते।" एक यूजर ने लिखा, "मीडिया को मिर्च मसाला चाहिए बस।"

अक्षय कुमार की नई फिल्म कैसे कर रही परफॉर्म?

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' हाल ही में रिलीज हुई है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की भी अहम् भूमिका है। फिल्म ने चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 59 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 91.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। सिर्फ ओवरसीज मार्केट से इस फिल्म ने अभी तक 21.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

FAQs

Q. क्या अक्षय कुमार किसी फिल्म में कर रहे महर्षि वाल्मीकि का रोल?

A.नहीं। अक्षय कुमार किसी फिल्म में महर्षि वाल्मीकि का रोल नहीं कर रहे हैं। 

Q.क्या अक्षय कुमार AI जनरेटेड फर्जी कंटेंट को सपोर्ट करते हैं?

A. नहीं, अक्षय कुमार AI जनरेटेड कंटेंट का सख्ती से विरोध करते हैं और मीडिया चैनल्स को इनके इस्तेमाल से पहले पुष्टि करने की सलाह देते हैं।

Q.क्या अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है?

A. हां, अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और 4 दिन में वर्ल्डवाइड 91.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है।