अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्च में बने हुए हैं। मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। इसी बीच वे रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे और उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले।
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज उनकी ब्लैक कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी लीड रोल में हैं। इसी बीच अक्षय, रजत शर्मा ने शो आप की अदालत में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने करियर, फिल्में और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें शेयर की। इस मौके पर उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ उनके खास कोड वर्ड को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने ये भी बताया कि वे इस कोड वर्ड का यूज कब करते हैं।
क्या है अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना का कोड वर्ड
आप की अदालत में पहुंचे अक्षय कुमार ने शो के होस्ट रजत शर्मा के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए। रजत ने सवाल किया- मैंने ये भी सुना है कि जब आपकी पत्नी हद से ज्यादा बोलती है तो आपके पास एक कोड वर्ड है उन्हें चुप कराने का? अक्षय ने जवाब दिया- हां, 'चश्मा पहन लो'। कभी-कभी मेरी पत्नी जब बोलती है तो लगता है कोई फिल्टर नहीं है। एक बार शादी के बाद मैं उसे एक फिल्म के ट्रायल शो में ले गया था। प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा -'भाभी जी, कैसी लगी फिल्म आपको?' उसने कहा- ये बकवास है। मैं कहीं और देखने लगा था। बाद में मैंने टीना से कहा कि अब ये प्रोड्यूसर मुझे अपनी फिल्मों में कभी नहीं लेगा। मैंने उसे समझाया- तुम डिप्लोमैटिक क्यों नहीं हो सकती? उसने कहा- 'नहीं, मैं ऐसी ही हूं, मैं कहूंगी कि काला काला है और सफेद सफेद।' बाद में उसने मुझसे कहा- 'अगर मैं कभी ज्यादा बोलूं, तो बस बोल देना- ट्विंकल, चश्मा पहन लो।' तभी से ये हमारे बीच का कोड वर्ड है।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, जॉली एलएलबी 3 इस NO.पर
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के करियर और फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी 4 फिल्में स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2, हाउसपुल 5 और जॉली एलएलीबी 3 रिलीज हो चुकी है। जॉली एलएलीबी 3 हाल ही में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने 2 दिन में 32.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मूवी को संडे को जबरदस्त फायदा मिल सकता है और ये आंकड़ा ऊपर पहुंच सकता है। बता दें कि मूवी ने ओपनिंग डे पर 12.75 करोड़ कमाए थे और दूसरे दिन इसने 20 करोड़ का शानदार बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 को 2025 की टॉप ओपनिंग कॉमेडी फिल्म बनने इसे पछाड़ना होगा, देखें 5 मूवी का रिकॉर्ड
