बर्थडे पर न्यू लुक में दिखे Aamir Khan, एक्स वाइफ, Laapataa Ladies की स्टारकास्ट के साथ काटा केक

Published : Mar 14, 2024, 12:30 PM ISTUpdated : Mar 14, 2024, 12:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aamir Khan 59th birthday । आमिर खान 14 मार्च को अपना 59 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1965 में मुंबई में हुआ था। एक्टर ने एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज़ की स्टारकास्ट के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया है।

PREV
110

आमिर खान अपने 59 वें बर्थडे पर न्यू लुक में नज़र आए ।  एक्टर एकदम यंग दिखाई दे रहे थे।  

210

अपने बर्थडे पर  आमिर खान बड़ी मूछों की जगह अब कूल लुक में दिखाई दिए हैं।  

310

आमिर खान ने हल्की वियर्ड को क्लियर ग्लास स्पेक्स के साथ कंपलीट किया था । जिसमें वे बेहद हैंडसम दिख रहे थे।

410

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ केक काटा ।

510

आमिर खान और किरण राव के साथ लापता लेडीज की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।

610

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने इस मौके लिए मल्टीकलर स्लीवलैस ड्रेस पहनी हुई थी।

710

आमिर खान की लास्ट रिलीज लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी।

810

आमिर खान की दंगल, बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जिसने 2 हज़ार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

 

910

आमिर खान ने अपने करियर में कयामत से कयामत तक, लगान, राजा हिंदुस्तानी, थ्री इडियट्स, रंग दे बसंती जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

1010

आमिर खान की एक्टिंग और परफेक्शन के लोग कायल है। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है ।

ये भी पढ़ें-
किसी की हुई आधी शूटिंग तो कोई डिब्बा बंद, अब तक अटकी है आमिर खान की 8 फिल्में

Read more Photos on

Recommended Stories