'सब बकवास...' 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के बीच किस पर भड़के आमिर खान?

Published : Jun 21, 2025, 10:31 AM IST
Aamir Khan Angry On Sitaare Zameen Par Controversy

सार

आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' के रीमेक होने पर ट्रोलिंग का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कई सुपरहिट फिल्में रीमेक हैं और यह कोई पाप नहीं। उन्होंने भावुक होते हुए फिल्म का उद्देश्य भी बताया।

आमिर खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' रिलीज हो गई है। इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का ही प्यार मिला है। हालांकि, एक तबका ऐसा भी है, जो इस रीमेक फिल्म को लेकर आमिर खान की खिंचाई कर रहा है। अब खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है। बता दें कि 'सितारे ज़मीन पर' 2018 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' की रीमेक है। जब से यह बात सामने आई है, तभी से लोग आमिर को ट्रोल कर रहे हैं और अपनी कमबैक फिल्म के तौर रीमेक चुनने के लिए उन पर सवाल उठा रहे हैं।

‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए ट्रोल करने वालों पर भड़के आमिर खान

आमिर खान ने एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रीमेक बनाने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा, " 'सितारे ज़मीन पर' से पहले 'लाल सिंह चड्ढा' मेरी पहली रीमेक नहीं थी। मेरी 10-15 फ़िल्में रीमेक थीं और उनमें से ज्यादातर सुपरहिट रहीं। जैसे कि गजनी। 'क़यामत से क़यामत तक' 'रोमियो एंड जूलियट' की रीमेक थी। मेरे लिए ये नया कैनवास है। इसके अलावा भारत में कई रीमेक्स ने काम किया है। हम 2025 में हैं। अगर आप 1970 के दशक से गिनती करेंगे तो आपको रीमेक्स ज्यादा मिलेंगी, ओरिजिनल मटेरियल से। मैं ये दावा कर के कह सकता हूं। तो ये सिर्फ ट्रोल हैं, जो रीमेक को लेकर निगेटिविटी फैलाते हैं। हमारी कुछ सबसे बड़ी हिट रीमेक्स ही हैं और कट और पेस्ट आसान होता है, तो फिर आप कर लो। लेकिन यह कट और पेस्ट नहीं है। आपको इसमें जिंदगी झोंकनी पड़ती है।"

रीमेक बनाना पाप है तो शेक्सपियर को भूल जाना चाहिए: आमिर खान

आमिर खान ने आगे कहा, "अगर रीमेक वाकई पाप है तो शेक्सपियर को भूल जाते हैं। उनके काम को अब भी एडॉप्ट क्यों करते हैं? इसलिए ये सब बकवास है। मैं रीमेक्स में यकीन रखता हूं और मैं अपनी जिंदगी में ये करता रहूंगा। जब भी मुझे कोई अच्छा मटेरियल मिलेगा, मैं उसे फिर से बनाऊंगा। क्यों नहीं बनना चाहिए? अगर आप इसे नहीं देखना चाहते तो प्लीज मत देखिए। यह आपकी चॉइस है। मेरी चॉइस रीमेक में काम करने की है।"

आमिर खान ने पूछा- आपमें से किसने स्पैनिश फिल्म देखी है?

आमिर खान आगे कहते हैं, “मैंने यह खूबसूरत स्पैनिश फिल्म देखी। आपमें से कितने लोगों ने ओरिनिजल स्पैनिश फिल्म देखी है? मुझे नहीं लगता कि आपने अपनी जिंदगी में कोई स्पैनिश फिल्म देखी होगी। एकाध देखी होगी। अगर मैं यह तय करूं कि मुझे रीमेक नहीं बनाना चाहिए तो क्या मुझे इतने अच्छे टॉपिक पर फिल्म बनाना छोड़ देना चाहिए, जो हमारी ऑडियंस को संवेदनशील बनाता है। उदाहरण के तौर पर आइलैंड में कोई फिल्म प्रोड्यूसर फिल्म बनाता है तो क्या इसका मतलब यह है कि दुनिया में कोई भी उसका रीमेक नहीं बना सकता। क्या मज़ाक कर रे हो यार? स्पैनिश ओरिजिनल ने वहां के बाज़ार पर बड़ा असर डाला। मैं चाहता हूं कि भारत में भी ऐसा ही हो।”

पत्रकारों से बात करते-करते छलक पड़े आमिर खान के आंसू

आमिर खान ने बातचीत में उदहारण देते हुए कहा कि कोई 7-8 साल का बच्चा डाउन सिंड्रोम या ऑटिज्म से पीड़ित है और उसे फैमिली के किसी सदस्य की बर्थडे पार्टी से दूर रखा जाता है तो उसकी मां उसे क्या जवाब देगी कि उसे वाहन क्यों बुलाया गया? यह कहते-कहते आमिर के आंसू बह निकले। हालांकि, इमोशनल होने के लिए उन्होंने पत्रकारों से माफ़ी मांगी और कहा, "तो हमें यह सिचुएशन बदलना चाहिए या नहीं? इसीलिए मैंने यह फिल्म बनाई। अब भी कुछ लोग कहेंगे, 'आमिर खान फिर से रीमेक बना रहे हैं?' अरे, आमिर खान जो बना रहा है, वाज जरूरी है भाई। आप देखो तो सही।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट