Amitabh Bachchan बने दार्शनिक? लोग बोले- सबसे पहले इसको बंद करो

Published : Jun 21, 2025, 09:24 AM IST
Amitabh bachchan On Air India Plane Crash

सार

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भावुकता से बचने की सलाह दी है। कुछ यूजर्स ने उनकी पोस्ट की सराहना की, जबकि कुछ ने उन्हें 'उपदेश' देने से मना किया। कुछ यूजर्स ने कॉलर ट्यून में उनके सोशल मैसेज पर भी आपत्ति जताई।

Amitabh Bachchan New Social Media Post : अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, वे अपना विजन और विचार भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में, उन्होंने दार्शनिक अंदाज में इमोशनल थॉट और खुद पर विश्वास करने वाले विचारों को एक्सप्रेस किया है। उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स ने इस पर तंज कसते हुए उन्हें सोशल मैसेज में कमी लाने की अपील भी की है।

अमिताभ बच्चन है इंडस्ट्री से सबसे व्यस्त एक्टर ?

मेगास्टार अमिताभ बच्चन 82 की उम्र में भी फिल्मों की शूटिंग, ऐड और टीवी शो में व्यस्त रहते हैं। इसके अलावा भी उनके कई और इंवेस्टमेंट हैं, जिसकी जिम्मेदारी उनके कंधों पर ही है। इस सबके बीच वे सोशल मीडिया के लिए भी वक्त निकाल लेते हैं। दिग्गज एक्टर अक्सर अपने विचारों और दार्शनिक अंदाज वाले मैसेज को फैंस के साथ शेयर करते हैं। उनकी पोस्ट अक्सर वायरल भी हो जाती है।

बिगबी ने इमोशनल होने से बचने की दी सलाह

हालिया पोस्ट में, अमिताभ बच्चन ने भावनात्मक शक्ति और पीड़ा ( emotional strength and pain) के बारे में अपने विचार बयां किए हैं। बिग बी की नई एक्स पोस्ट जो उन्होंने कुछ हिंदी और कुछ अंग्रेजी में लिखी है, इस प्रकार है, "आप हमेशा कष्ट-दुखी रहेंगे, अगर आप से कहीं हुई हर बात पर, आप इमोशनल होते रहेंगे... किसी का रिएक्शन, व्यवहार या वाणी द्वारा व्यक्त दर्द, विषद, कठिनाइयां आदि अप्रिय बातें सहन करना होगा। अगर आपसे कही गई हर बात को आप गंभीरता से लेंगे...इस पर इमोशनल हो जाएंगे तो आप लगातार कष्ट में रहेंगे।"

पोस्ट देखें:
 


 

अमिताभ बच्चन की आवाज में सोशल मैसेज से परेशान यूजर्स

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है। कई लोगों ने उनके विचार को सही माना है। वहीं कई नेटीजन्स ने उन्हें उपदेश ना देने की सलाह दी है। एक शख्स ने लिखा- सर जी प्रवचन मत दो, हम आपकी किसी बात से दुखी नही हैं... हम केवल इतना चाहते हैं बार- बार कॉल लगाने पर आपकी आवाज ना सुननी पड़े... एक- दो बार ठीक है, बार बार ये तो मानसिक तनाव देना हुआ। कुछ दूसरे यूजर ने भी कॉलर ट्यून के बारे में ऐसे ही विचार रखे हैं।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी