इतना नाटक.. सब्जी के ठेले पर दिखा आमिर खान का भाई, वायरल हुआ VIDEO

Published : Nov 10, 2024, 02:26 PM IST
aamir khan brother faisal khan

सार

आमिर खान के भाई फैसल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ठेले से सब्जी खरीदते दिख रहे हैं। वीडियो में फैसल सब्जीवाले से कहते हैं कि उन्हें बहुत भूख लगी है और खाना बनाना है। इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स के कई बार ऐसे वीडियोज भी वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते है। कई बार इन वीडियोज को देखकर लोग भद्दे कमेंट्स करते हैं तो कई बार जमकर तारीफ भी करते हैं। इसी बीच आमिर खान के भाई फैसल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैसल ठेले से सब्जियों खरीदते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि फैसल सब्जीवाले को कह रहे है कि जल्दी-जल्दी सब्जी बांध दो, उन्हें बहुत भूख लगी है। घर जाकर खाना भी बनाना है। इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ फैसल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे नौंटकी बता रहे हैं।

मैं अपना काम खुद करता हूं- फैसल खान

आमिर खान का भाई फैसल खान वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। फैसल कभी कभार मुंबई की सड़कों पर टहलते नजर आते हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में ठेले से सब्जियां खरीदते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फैसल सब्जीवाले को कह रहे हैं कि बांध दी आपने भाजी, जल्दी बांध दो भाई, मुझे बहुत भूख रही है और खाना भी बनाना है। इसी बीच मीडिया फोटोग्राफर्स उनसे सवाल करने लगते हैं। इस पर फैसल कहते हैं- मैं तो अपना खुद करता हूं। ड्राइविंग भी खुद करता हूं, घर को संभालता और जिंदगी को भी खुद ही संभालता हूं। वन मैन आर्मी। इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

फैसल खान का वीडियो देख क्या बोले लोग

आमिर खान के भाई का वीडियो देख लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- इतना नाटक भी नहीं करना चाहिए। एक अन्य ने कमेंट कर लिखा- क्या जमाना आ गया है भाई, भाई का नहीं रहा। एक ने ताना मारते हुए लिखा- हां तो सभी काम खुद ही करोंगे, जब पैसा नहीं होगा तो। एक बोला- करोड़पति का भाई सब्जी लाकर खुद बनाता है, बिहारी लेबर वाली जिंदगी है तुम्हारी भाई, अच्छा नहीं है 400-300 करोड़ उसकी फिल्म बिजनेस करती है। एक बोला- आमिर को जरा सा फर्क नहीं पड़ता, उसका भाई किस हाल में है, कहां रह रहा है। एक ने सलाह देते हुए लिखा- आमिर खान को अपने भाई को सपोर्ट करना चाहिए। एक बोला- वक्त और हालात का मारा। वहीं, कुछ ने फैसल की तारीफ भी और कहा कि वे बहुत ही सिंपल पर्सन है। कुछ ने कहा ये जमीन से जुड़ा बंदा है।

ये भी पढ़ें...

एक्शन-कॉमेडी के बीच चुपके से आई 1 घरेलू फिल्म, चमका गईं इन 2 की किस्मत

कितनी अमीर हैं ये 7 Fabulous Wife,1 की संपत्ति में बन जाए 7 सिंघम अगेन

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी