देश की सबसे कमाऊ फिल्म के सेट पर कैसा होता था माहौल, देखें 9 UNSEEN PHOTOS
आमिर खान की 'दंगल' के 8 साल पूरे होने पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में शूटिंग के दौरान का माहौल और कलाकारों की मस्ती देखने को मिल रही है।
Gagan Gurjar | Published : Dec 24, 2024 8:38 AM IST
आमिर खान स्टारर 'दंगल' 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।
फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों में भी अहम् भूमिका निभाई थी।
इंस्टाग्राम पर आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक पेज से ये सभी तस्वीरें शेयर की गई हैं।
दरअसल, 23 दिसंबर को 'दंगल' की रिलीज को 8 साल पूरे हुए हैं और प्रोडक्शन हाउस ने इसी को सेलिब्रेट करते हुए आमिर के फैन्स के साथ ये तस्वीरें साझा की हैं।
बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' रेसलर महावीर फोगाट की बायोपिक है, जो ओलिम्पिक में गोल्ड मैडल के सपने को पूरा करने के लिए अपनी बेटी गीता और बबिता को रेसलर बनाते हैं।
इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और हरियाणा के गुज्जरवाल, नारंगवाल, किला रायपुर, डंगो और लील जैसे गांवों के साथ-साथ पुणे और दिल्ली की लोकेशंस पर भी हुई थी।
फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपए की कमाई की थी। भारत में इसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 387.39 करोड़ रुपए हुआ था।
दंगल का ग्रॉस कलेक्शन 538.04 करोड़ रुपए था। लेकिन जब इसे चीन में रिलीज किया गया तो इसने वहां 1521 करोड़ रुपए छापे और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2059.04 करोड़ रुपए हो गया।
‘दंगल’ भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड बीते 8 साल में कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है।