इस उम्र में बेरोजगार आमिर खान की बेटी आयरा! बोलीं- मेरे मां-बाप ने...

Published : Apr 27, 2025, 01:45 PM IST
Aamir Khan Daughter Ira

सार

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बेरोजगारी के कारण अपनी निराशा के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे पैसे न कमा पाने की वजह से उन्हें निराशा हुई और इस दौरान उनके पिता आमिर खान ने उन्हें क्या सलाह दी।

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान 28 साल की हो चुकी हैं। लेकिन इस उम्र में भी वे बेरोजगार हैं। उनके पास पैसे कमाने का कोई साधन नहीं है। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान 28 साल की आयरा ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि कैसे वे पैसा ना कमाने की वजह से एक बारगी फ्रस्ट्रेटेड महसूस करने लगी थीं और ऐसे वक्त में उनके अपने पिता से बेशकीमती सलाह मिली। आयरा ने इस इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उनके पैरेंट्स ने उनके ऊपर बहुत पैसा खर्च किया है। लेकिन जब वे खुद को बिना कमाई के देखती हैं तो परेशान हो जाती हैं।

आमिर खान की बेटी आयरा की निराशा

आमिर खान की लाडली आयरा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उस वक्त को याद किया, जब वे पैसा ना कमाने की वजह से गिल्ट और हताशा महसूस करने लगी थीं। वे कहती हैं, "मैं 26-27 साल की हूं। मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया की सबसे बेकार इंसान हूं, मैं कुछ नहीं कर रही हूं।" इस दौरान आमिर ने बीच में ही कहा आयरा का मतलब है कि मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करने वाले NGO अगस्तु फाउंडेशन के साथ काम करने से पहले वह पैसा नहीं कमा रही थी या कोई करने लायक काम नहीं कर रही थी।

आमिर खान ने बेटी आयरा को क्या सलाह दी?

एक ओर जहां आयरा अपनी जिंदगी को लेकर निराशा व्यक्त कर रही थीं तो वहीं आमिर खान ने कहा कि उनके लिए यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि आयरा लोगों की मदद कर रही थीं। वे कहते हैं, "आप पैसे कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए इम्पोर्टेंट नहीं है। आप काम अच्छा कर रहे हो, ये मेरे लिए इम्पोर्टेंट है। पैसा असल में वचन पत्र है, जिसके साथ हर कोई सहमत होता है। अन्यथा यह एक कागज़ का टुकड़ा मात्र है।"

आमिर खान की पहली पत्नी की बेटी हैं आयरा खान

आयरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। 1986 में आमिर और रीना की शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हुए। इनमें बेटे जुनैद बड़े हैं और बॉलीवुड एक्टर बन 'महाराज' और 'लव यापा' फिल्मों में काम कर चुके हैं। आयरा जुनैद से छोटी हैं। 2024 में उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी कर ली। बात आमिर और रीना की करें तो 2002 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा आजाद राव खान है। आमिर और किरण भी 2021 में अलग हो चुके हैं। अब आमिर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर लीड हीरो 3 साल से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। 2018 में उन्हें 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' और 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' में हीरो के तौर पर देखा गया था। दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रहीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'सितारे ज़मीन पर' शामिल है, जिसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं। यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। आमिर खान को इसके अलावा रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'कुली' में कैमियो करते भी देखा जाएगा।लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी