कौन से नंबर का BF, इस टॉप एक्ट्रेस से अक्सर पूछा जाता सवाल, अब दिया जवाब

Published : Apr 27, 2025, 01:13 PM IST
Shruti Haasan

सार

श्रुति हासन ने रिश्तों, ब्रेकअप और दिल टूटने पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने कुछ रिश्तों का पछतावा है और वह हमेशा अपने प्यार को तलाशने में नाकामयाब रही हैं।

Shruti Haasan Personal Life Breakup Views Relationship : कमल हासन की तरह उनकी बेटी श्रुत हासन भी बहुत बेबाक राय रखती हैं। वे पर्सनल रिलेशनशिप को भी कवर करके नहीं रखती हैं। वे अपने रिश्तों के बारे में काफ़ी मुखर रही हैं। जब उनका अपने पार्टनर से ब्रेकअप हुआ, तब भी उन्होंने इसे मीडिया से नहीं छिपाने की कोशिश नहीं की थी। हाल ही में फ़िल्मफ़ेयर के साथ इंटरव्यू में उस तीखे सवाल का जवाब दिया जो अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे पूछा जाता है।

श्रुति हासन को इस बात का पछतावा  

श्रुति हासन ने फ़िल्मफ़ेयर से कहा, "मैंने अपनी लाइफ में कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है, मैं इससे बच सकती थी। काश की मैंने ऐसा नहीं किया होता। बाकी सब चीज़ों के लिए मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। मैं सोचती हूं, ठीक है, मैं एक जोकर थी, कोई बात नहीं लाइफ में ऐसा हो जाता है। बस कुछ लोग हैं जो मेरे लिए बहुत वैल्यू रखते हैं। मैंने उन्हें गलती से दुख पहुंचाया और अब मैं हमेशा इसके लिए पछताती हूं, माफी भी मांगती हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए था, ये भी ईश्वर से कहती हूं।

श्रुति हासन से अक्सर पूछा जाता सवाल 

अपने रिश्तों, ब्रेकअप और दिल टूटने के बारे में पूछे जाने पर, श्रुति ने कहा कि काश कि वह अपने रिश्तों से 'इतनी प्रभावित' न होती। एक्ट्रेस ने कहा कि "हम सभी के पास एक डेंजरस एक्स होता है, उसके अलावा, मैं बिना किसी पछतावे के उस चैप्टर को बंद कर देती हूं। इसलिए जब लोग कहते हैं, मेडम, ये कौन सा नंबर का बॉयफ्रेंड है? आप समझ नहीं रहे हैं - आपके लिए यह एक नंबर है, मेरे लिए यह सिलेक्शन का सवाल है। ये बताता है कि मैं हर बार अपने प्यार को तलाशने में नाकामयाब रही हूं। इसलिए, मुझे इसके बारे में बहुत ज्यादा बुरा नहीं लगता...लेकिन आखिर तो इंसान ही हूं तो थोड़ा बुरा लगता है।

श्रुति ने कहा कि वह रिश्तों में 'ऑनेस्ट' और 'अच्छी' रही हैं, और अगर उनका रिश्ता किसी और ने नहीं चुना है तो उन्हें 'लोगों को जवाब देने की ज़रूरत नहीं है'। उन्होंने यह भी कबूल किया कि जब उनके पार्टनर के साथ उनका ब्रेकअप हो जाता है तो वह उन्हें किसी प्रकार का दोष नहीं देती हैं।


पिता कमल हासन के साथ श्रुति ने शेयर की तस्वीर
कुछ दिनों पहले, श्रुति ने अपने पिता कमल हासन के साथ दो बहुत ही शानदार तस्वीरें पोस्ट की थी। इसमें, कमल हासन एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि श्रुति उनके आगे फर्श पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। घर के कंपर्टेबल आउटफिट में श्रुतिकूल दिख रही हैं। वहीं कमल हासन पिंक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं।
 

 

श्रुति हासन को 2023 की फ़िल्मों वीरा सिम्हा रेड्डी, वाल्टेयर वीरय्या, द आई, हाय नन्ना और सालार: पार्ट 1 - सीज़फ़ायर में देखा गया था। वे इस समय लोकेश कनगराज की कुली की शूटिंग में व्यस्त हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे