आमिर खान की बेटी को मिली सौतेली मां किरण राव से KISS, आयरा खान ने शेयर की मई महीने की मजेदार PHOTOS

Published : Jun 03, 2023, 01:54 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में आयरा की सौतेली मां किरण राव, आयरा के मंगेतर नूपुर शिखरे और फातिमा सना शेख नजर आ रही हैं।

PREV
16
किरण राव ने किया आयरा को किस

यह फोटो काफी खास है, क्योंकि इसमें आमिर खान की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव, आयरा को किस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों की इस बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

26
फातिमा सना शेख को पहचानना हुआ मुश्किल

वहीं इस फोटो में आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में बालों पर बड़ी विग लगाए हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को एक नजर में देखकर फातिमा को पहचानना काफी मुश्किल हो गया था।

36
आयरा ने शेयर की मई की फोटोज

इस फोटो में आयरा टी-शर्ट पर कुछ लिखती हुई नजर आ रही हैं। आयरा ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'मई महीने की तस्वीरें। मुझे कम गर्मी ज्यादा आम चाहिए।'

46
आयरा ने पेट डॉग के साथ ली सेल्फी

आयरा की इस फोटो में उनका पेट डॉग नजर आ रहा है। आपको बता दें आयरा को डॉग्स काफी पसंद है। वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डॉक की झलक दिखाती रहती हैं।

56
फैंस कर रहे आयरा की तारीफ

आयरा की इस मिरर सेल्फी को देखकर लग रहा है कि यह फोटो उन्होंने किसी शोरूम के ट्रायल रूम में क्लिक की है। इन फोटोज को देख फैंस आयरा की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

66
नूपुर-आयरा की पिछले साल हुई है सगाई

वहीं इस फोटो में आयरा खान के मंगेतर नूपुर शिखरे सोलो पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें आयरा और नूपुर ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद पिछले साल सगाई की है।

Recommended Stories