
Andaz Apna Apna 2 Update: आमिर खान (Aamir Khan) ने बीती रात अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके घर सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सभी ने मिलकर काफी गपशप की। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि 31 साल पुरानी फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) का सीक्वल आ सकता है। दरअसल, इंडिय टुडे डिजिटल के सूत्र को मिली जानकारी की मानें तो बर्थडे बैस में आमिर ने सलमान और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वेल को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल को लेकर देर तक चर्चा हुई। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो फैन्स को सीक्वेल देकने मिल सकता है।
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वेल को लेकर हिंट दिया था। उन्होंने कहा कि अगर दोनों स्टार्स तैयार होते हैं और डेट्स देते हैं, तो वे फिल्म बनाने के लिए तैयार है। वहीं, आमिर के घर पर सलमान से हुई मुलाकात के दौरान सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि आमिर-सलमान के बीच फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर चर्चा हुई। आमिर के घर पर निर्देशक राजकुमार संतोषी की मौजूदगी ने भी इस अटकल को और हवा दे दी।
बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना नवंबर 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, परेश रावल लीड रोल में थे। फिल्म को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे कल्ट फिल्म घोषित किया गया। फिल्म को 2.9 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 8.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये सलमान-आमिर की साथ में पहली और आखिरी फिल्म थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।