Urvashi Rautela Creats History: बॉलीवुड की पहली हीरोइन, जिसने खरीदी 12 CR की लग्जरी कार

Published : Mar 12, 2025, 10:27 PM IST
Urvashi Rautela New Rolls Royce Cullinan

सार

Urvashi Rautela Buys Rolls Royce Cullinan: उर्वशी रौतेला ने रचा इतिहास! वे बनीं रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस। 12 करोड़ की इस लग्जरी कार के साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Urvashi Rautela Rolls Royce Cullinan Price: पिछली बार तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर चर्चा में रहीं उर्वशी रौतेला ने अब एक और इतिहास रच दिया है। अब उन्होंने जो किया है, उसकी चर्चा हर ओर हो रही है। दरअसल, अब वे पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्होंने खुद के लिए रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदी है। यह अल्ट्रा लग्जरी कार है, जिसके लिए उर्वशी रौतेला ने 12 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम चुकाई है। रोल्स रॉयस कुलिनन ऐसी कार है, जो V12 इंजन के साथ आती है और अपनी शानदार डिजाइन और रॉयल इंटीरियर की वजह से लोगों का खूब ध्यान खींचती है।

उर्वशी रौतेला ने शेयर किया न्यू रोल्स रॉयस का वीडियो

उर्वशी रौतेला खुद हाल ही में अपनी इस लग्जरी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ रेड हार्ट की इमोजी शेयर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खूबसूरत पिंक ड्रेस पहने हुए उर्वशी रौतेला रोल्स रॉयस कुलिनन से उतरती हैं। स्टेडियम में क्रिकेट मैच एन्जॉय करती हैं, पैपराजी को पोज देती हैं और फिर वापस कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाती हैं।

 

 

एक्टर्स के बीच रोल्स रॉयस कुलिनन वाली इकलौती हीरोइन

उर्वशी रौतेला ने आधिकारिक तौर पर इतिहास रचा है। भारत में उनसे पहले कोई और एक्ट्रेस रोल्स रॉयस कुलिनन नहीं खरीद पाई है। वे इस अल्ट्रा लग्जरी SUV की मालकिन बनने वाली पहली हीरोइन हैं। हां, कुछ एक्टर्स के पास जरूर यह कार है। इनमें शाहरुख़ खान, अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, अल्लू अर्जुन शामिल हैं। प्रोड्यूसर भूषण कुमार और बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के पास भी यह अल्ट्रा लग्जरी SUV है।

उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फ़िल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला पिछली बार 'डाकू महाराज' में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आई थीं। दोनों ने फिल्म के गाने 'दबिदी दबिदी' में सेंशुअल डांस किया था, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्मों में तेलुगु की 'ब्लैक रोज' के साथ हिंदी की 'वेलकम टू दि जंगल' और 'कसूर 2' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 23: रणवीर सिंह की मूवी ने रचा इतिहास, चौथे वीकएंड बना डाला नया रिकॉर्ड
TMMTMTTM पर चला Dhurandhar का बुल्डोजर! पहले वीकएंड पर हो गई चित्त, देखें कुल कलेक्शन