
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। इस दौरान किरण से पूछा गया कि क्या उन्हें पिछले 10 सालों में बेटे आजाद की परवरिश के लिए अपना करियर रोकने का कभी अफसोस हुआ है। इसके जवाब में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि आजाद के पहले उनका कई बार मिसकैरेज हुआ था।
किरण राव ने किया यह खुलासा
किरण ने बातचीत के दौरान कहा, 'जिस साल फिल्म 'धोबी घाट' बनाई थी, उसी उसी साल आजाद पैदा हुआ था। उससे पहले मैंने बच्चा के लिए बहुत कोशिश की थी। पांच साल में मेरे बहुत सारे मिसकैरेज हुए। मैंने बहुत सारे पर्सनल और हेल्थ इश्यूज झेले। मेरे लिए बच्चा पैदा करना बहुत मुश्किल हो रहा था। मैं वास्तव में बच्चे के लिए एक्साइटेड थी, इसलिए जब आजाद का जन्म हुआ तो मुझे कोई निर्णय नहीं लेना पड़ा। जाहिर है, मैं बस अपने बच्चे की परवरिश करना चाहती थी।'
2011 में हुआ था किरण के बेटे का जन्म
किरण ने आगे कहा, 'मुझे आजाद के साथ रहने में बहुत मजा आती हैं। वो मेरी लाइफ के कुछ बेस्ट साल थे। वहीं मुझे 10 सालों में कोई फिल्म न बना पाने का कभी अफसोस नहीं होगा। मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने इसका भरपूर मजे लिया।' आपको बता दें आमिर खान और किरण ने 2011 में सरोगेसी के जरिए आजाद को जन्म दिया था। हालांकि, कुछ समय पहले उनका तलाक हो गया, लेकिन वो मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं।
और पढ़ें..
इस वजह से एक बार फिर ट्रोलर के निशाने पर आए हर्षवर्धन कपूर, ऐसे दिया करारा जवाब
सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 की NEW DATE, जानें कब-कहां शुरू होगा विवादित शो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।