हर्षवर्धन कपूर हाल ही में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। हालांकि, इस बार वो चुप नहीं रहे और उन्होंने ट्रोलर को जमकर खरी खोटी सुनाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। हालांकि, अब उन्होंने ट्रोलर्स से डील करना सीख लिया है। हाल ही में कुछ लोगों ने हर्षवर्धन को फिर से ट्रोल किया, जिसका जवाब उन्होंने कुछ ऐसा दिया, जिससे लोगों को हस-हस कर दिमाग खराब हो गया।

इस वजह से ट्रोलर का शिकार हुए हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने हाल ही में, अपने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'मैनचेस्टर सिटी एक पोंजी घोटाले की तरह है। इस पर हर्षवर्धन को एक ट्रोलर ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'एक अच्छी फिल्म बनाओ, कब तक अपने पिता के पैसे से स्नीकर्स खरीदोगे?' इसके जवाब में हर्ष वर्धन ने जवाब लिखा, ‘मैं आपकी फिल्में कहां देख सकता हूं? आपने कितने की हैं? मैंने रे, थार, भावेश जोशी, एके बनाम एके और मिर्जिया में काम किया है। आप कौन हैं? एक हारे हुए इंसान, जो ट्विटर पर गंदगी फैला रहा है और अरब के पैसे से अमीर बनने के बाद अपने देश का सपोर्ट करना बंद कर दिया।’

Scroll to load tweet…

हर्षवर्धन के सपोर्ट में उतरे लोग

हर्षवर्धन के इस कमेंट को देखने के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में उतर आए। जहां एक सपोर्टर ने लिखा, 'उन्होंने भावेश जोशी फिल्म की और वो सच में शानदार थी।' यह पहली बार नहीं है जब हर्ष के स्नीकर्स उनकी ट्रोलिंग का विषय बने हैं। हर्षवर्धन ने अपना एक्टिंग करियर साल 2016 में आई फिल्म 'मिर्जया' शुरू किया था। हालांकि, वो इस फिल्म से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो अपने पिता जैसी पहचान नहीं बना पाए।

और पढ़ें..

दिव्यांका त्रिपाठी का एक्सीडेंट, टूटी हड्डियां, काम छोड़ पत्नी के पास पहुंचे विवेक दाहिया