सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की एक्स पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। फिलहाल उनकी मौत कैसी हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। दुख की घड़ी में आमिर एक्स पत्नी से मिलने पहुंचे। आमिर की मां जीनत भी नजर आईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान (Aamir Kha) की एक्स पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) के पिता का निधन बुधवार को हो गया है। आमिर अपनी मां जीनत हुसैन के साथ रीना के घर शोक जताने पहुंचे। रीना के पिता का निधन कैसे हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रीना के पिता एक रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर थे। आपको बता दें कि आमिर-रीना ने 1986 में घर से भागकर शादी की थी। दोनों के दो बच्चे जुनैद और आयरा खान है।
खबर मिलते ही रीना दत्ता के घर पहुंचे आमिर खान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही आमिर खान को एक्स पत्नी रीना दत्ता के पिता के निधन की जानकारी मिली, वे आनन-फानन में उनके घर पहुंचे। रीना के घर के बाहर से आमिर की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आमिर के साथ-साथ ही उनकी मां जीनत हुसैन भी अपनी एक्स बहू रीना से मिलने पहुंची।
21 साल के आमिर खान ने की थी 19 साल की रीना दत्ता से शादी
आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे और एक-दूसरे को दिलोजान से चाहते थे। दोनों ने परिवारवालों के खिलाफ जाकर घर से भागकर शादी की थी। शादी के वक्त आमिर 21 और रीना 19 साल की थीं। शादी के सालों बाद एक इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया था कि उनकी पूरी शादी की लागत 10 रुपए से भी कम थी, क्योंकि उन्होंने शादी करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस तक जाने के लिए बस पकड़ी थी, जिसमें 10 रुपए से भी कम खर्च आया था। दोनों ने 1980 में डेटिंग करना शुरू की थी। 16 साल साथ रहने के बाद आमिर-रीना ने तलाक लिया था। तलाक लेने के कुछ साल बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। ये शादी भी 16 साल चली और दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि तलाक होने के बाद भी आमिर अपनी दोनों पत्नियों के करीब है और फैमिली फंक्शन में सभी एक-साथ इकट्ठा होते हैं।
ये भी पढ़ें...
Gandhi Jayanti 2024: गांधी जी बन स्क्रीन पर छाए 6 STARS, सबपर भारी पड़ा ये एक्टर
हर मंथ 30 लाख कमाई और करोड़ों की मालकिन है BB18 कंटेस्टेंट निया शर्मा