Aamir Khan GF Gauri Spratt New pic: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फिदा होने की मिली वजह

Published : Mar 15, 2025, 06:27 PM IST
 aamir khan

सार

आमिर खान ने गौरी स्प्रैट से मिलवाया। गौरी की नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आमिर ने गौरी संग रिश्ते को कंफर्म किया है।

Aamir Khan GF Gauri Spratt New pic: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फिदा होने की मिली वजहबॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने 13 मार्च को मुंबई के एक होटल में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से पैप्स की मुलाकात कराई। प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट में गौरी को देखकर पत्रकार एकदम से भौचक्के रह गए। अब गौरी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, इसमें मुंबई में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई दे रही है।

गौरी स्प्रैट ने नई फोटो में सुर्खियां बटोरीं

शनिवार को इंस्टाग्राम पर गौरी की एक नई तस्वीर सामने आई, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है। फोटो में गौरी खूबसूरत लैवेंडर कुर्ता पहने हुए हैं, जिसे उन्होंने ब्लैक लेगिंग के साथ पेयर किया है। कैमरे के सामने कंपर्टेबल तरीके से पोज देते हुए उनकी स्माइल किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है।

गौरी की नई फोटो देखकर आमिर खान के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। नेटीजन्स ने इसपर कॉमेन्ट करते हुए लिखा- "वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।" दूसरे ने लिखा, "गौरी एक सिंपल कुर्ती में भी वह बहुत क्यूट लग रही हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि आमिर उन पर फिदा हो गए।"

 

 

गौरी के साथ अपने रिश्ते पर बोले आमिर खान

गुरुवार को आमिर ने गौरी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था। उन्होंने बताया कि वे तकरीबन 18 महीने से साथ हैं।  उन्होंने कहा, "अब हम Committed हैं, और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के प्रति सिक्योर हैं कि हम आप लोगों को बता सकें। यह बेहतर है, अब मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा। मुझे लगा कि आप सभी को अपने जन्मदिन पर गौरी से मिलवना सबसे अच्छा गिफ्ट होगा। इसके साथ हमें छिपना नहीं पड़ेगा। आमिर ने दो बार शादी की है - रीना दत्ता और किरण राव से। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शादी की प्लानिंग के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "देखिए, हम पूरी तरह से कमिटेड हैं। और मेरी दो बार शादी हो चुकी है। पर अब 60 साल की उम्र में तीसरी शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी। लेकिन देखते हैं।"

कौन है गौरी स्प्रैट

शुक्रवार को 60 साल के हुए सुपरस्टार ने 46 साल की गौरी को अपनी नई पार्टनर बनाने का इशारा दे दिया है। वे एक 6 साल के बेटे की मां हैं। दोनों की मुलाकात तकरीबन 25 साल पहले हुई थी। हालांकि डेढ़ साल से पहले वे एक लंबे गैप के बाद एक दूसरे से मिले थे।  गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। रीता स्प्रैट की बेटी गौरी का बेंगलुरु में एक सैलून था, लगभग पूरी ज़िंदगी शहर में ही रही हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक वह वर्तमान में मुंबई में भी बीब्लंट सैलून चला रही हैं। गौरी का एक छह साल का बच्चा है और वह आमिर को 25 सालों से जानती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण