
Swara Bhaskar responded against trolling : पूर्व एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के होली न खेलने के फैसले पर ट्रोल करने वालों के खिलाफ जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को उनकी आपत्तिजनक कॉमेन्ट के लिए लताड़ लगाई है।
शुक्रवार को स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपने करीबयों के साथ होली के जश्न की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में स्वरा, उनके पति फहाद अहमद और उनकी बेटी राबिया होली मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वरा और राबिया के चेहरे पर होली के कलर साइन कर रहे थे, वहीं फहाद के चेहरा एकदम सफाचट दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि रमजान के उपवास के कारण उन्होंने होली नहीं खेली। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में इस कपल के खिलाफ कई बातें लिखी थी। जिसमें से कुछ ने फहाद के होली न खेलने के पीछे की वजह पूछी थी।
एक कॉमेन्ट में लिखा था, "आपके पति ने होली क्यों नहीं खेली, उनके चेहरे पर कोई कलर नहीं दिख रहा है। दूसरे में लिखा था, "अंधभक्त का सवाल : आपके पति ने होली क्यों नहीं खेली?"।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "@reallyswara आपके पति का रंग न खेलना बहुत कुछ कहता है"। वहीं दूसरे ने लिखा- "@reallyswara आप कहती हैं कि लोगों को पार्टीसिपेट करने के लिए मजबूर किए बिना त्योहार मनाना संभव है। यदि आप लोग एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हैं और वास्तव में आपसे प्यार करते हैं तो वे आपके त्योहारों में खुशी-खुशी मनाते। जब आप उनके त्योहारों को मना सकते हैं, तो वो क्यों नहीं । ये तो एकतरफा पार्टीसिपेशन है।
वहीं स्वरा ने इस आलोचना पर तत्काल रिप्लाई किया है। स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर होली की तस्वीरें रि पोस्ट कीं, साथ में एक मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, "हैप्पी होली याओ ! एक छोटी सी याद : लोगों को पार्टीसिपेट के लिए मजबूर किए बिना हमारे त्यौहार मनाना और खुशियां बांटना पॉसिबल है"।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।