Swara Bhasker Angry: फहाद अहमद ने नहीं खेली होली? सवाल पर भड़की एक्ट्रेस

Published : Mar 15, 2025, 05:26 PM ISTUpdated : Mar 15, 2025, 05:29 PM IST
Swara Bhasker

सार

स्वरा भास्कर ने होली की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पति फहाद के रंग न खेलने पर ट्रोल किया गया। स्वरा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि बिना दबाव के त्योहार मनाना संभव है।

Swara Bhaskar responded against trolling : पूर्व एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के होली न खेलने के फैसले पर ट्रोल करने वालों के खिलाफ जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को उनकी आपत्तिजनक कॉमेन्ट के लिए लताड़ लगाई है।

स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब 

शुक्रवार को स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपने करीबयों के साथ होली के जश्न की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में स्वरा, उनके पति फहाद अहमद और उनकी बेटी राबिया होली मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वरा और राबिया के चेहरे पर होली के कलर साइन कर रहे थे, वहीं फहाद के चेहरा एकदम सफाचट दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि रमजान के उपवास के कारण उन्होंने होली नहीं खेली। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में इस कपल के खिलाफ कई बातें लिखी थी। जिसमें से कुछ ने फहाद के होली न खेलने के पीछे की वजह पूछी थी।

एक कॉमेन्ट में लिखा था, "आपके पति ने होली क्यों नहीं खेली, उनके चेहरे पर कोई कलर नहीं दिख रहा है। दूसरे में लिखा था, "अंधभक्त का सवाल : आपके पति ने होली क्यों नहीं खेली?"।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "@reallyswara आपके पति का रंग न खेलना बहुत कुछ कहता है"। वहीं दूसरे ने लिखा- "@reallyswara आप कहती हैं कि लोगों को पार्टीसिपेट करने के लिए मजबूर किए बिना त्योहार मनाना संभव है। यदि आप लोग एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हैं और वास्तव में आपसे प्यार करते हैं तो वे आपके त्योहारों में खुशी-खुशी मनाते। जब आप उनके त्योहारों को मना सकते हैं, तो वो क्यों नहीं । ये तो एकतरफा पार्टीसिपेशन है।

 

 

स्वरा भास्कर ने किया तत्काल रिप्लाई

वहीं स्वरा ने इस आलोचना पर तत्काल रिप्लाई किया है। स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर होली की तस्वीरें रि पोस्ट कीं, साथ में एक मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, "हैप्पी होली याओ ! एक छोटी सी याद : लोगों को पार्टीसिपेट के लिए मजबूर किए बिना हमारे त्यौहार मनाना और खुशियां बांटना पॉसिबल है"।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े