फिल्म कयामत से कयामत तक की रिलीज के बाद इसका 4 भाषाओं में रीमेक बना। तेलुगु में अक्कडा अम्माई इक्कडा अब्बाई के नाम से बनाया गया, जो पवन कल्याण की पहली फिल्म थी। 1993 में बांग्लादेश में केयामत थेके केयामत के नाम से बनाया गया, ये सलमान शाह और मौसमी की पहली फ़िल्म थी। इसे सिंहल में दलु लाना गिनी के नाम से भी बनाया गया, इसमें दमिथ फोंसेका और दिलहानी एकनायके ने काम किया था। नेपाली में युग देखी युग सम्मा के नाम से रीमेक बना, जो नेपाली हीरो राजेश हमल ने पहली फिल्म की।