1 हीरोइन, 8 मूवी, 3 ब्लाक बस्टर, Aamir Khan की एक गलती से टूटी हिट जोड़ी

Published : Jun 05, 2025, 11:47 PM IST

आमिर खान और जूही चावला ने 8 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 3 ब्लॉकबस्टर रहीं। एक मज़ाक ने दोनों के बीच दूरियां बढ़ा दीं और यह हिट जोड़ी टूट गई।

PREV
110

आमिर खान अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर की रिलीज के पहले जमकर प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसमें जेनेलिया देशमुख लीड एक्ट्रेस हैं, जो पहली बार आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वैसे जूही चावला ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ कम से कम 8 मूवी में काम किया है।

210

आमिर खान और जूही चावला ने बतौर लीड एक्टर कयामत से कयामत में काम किया था। 1988 में रिलीज ये मूवी ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी।

310

आमिर खान और जूही चावाला की जोड़ी हिट होने पर साल 1989 में ये दोनों लव लव लव मूवी में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

410

साल 1990 में नाग-नागिन सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्मों का जोर था। तुम मेरे हो में आमिर खान और जूही चावला ने इच्छाधारी नाग-नागिन का किरदार निभाया था। ये मूवी डिजास्टर साबित हुई थी।

510

दौलत की जंग: वॉर ऑफ़ वेल्थ 1992 की रोमांटिक फ़िल्म में आमिर खान, जूही चावला लीड रोल में तो परेश रावल, दिलीप ताहिल, किरण कुमार, कादर खान सहायक भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप रही थी।

610

आमिर खान और जूही चावला की 1993 में रिलीज हम है राही प्यार के रोमांटिक, कॉमेडी मूवी है। ये ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी।

710

अंदाज अपना अपना में सलमान, आमिर खान, जूही चावला और रवीना टंडन की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। रिलीज के वक्त फिल्म फ्लॉप हो गई थी। लेकिन बाद मेंये कल्ट क्लासिक मूवी बन गई।

810

आतंक ही आतंक 1995 में रिली एक्शन क्राइम फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान, जूही चावला और अर्चना जोगलेकर लीड रोल में हैं। मूवी ऐवरेज रही थी।

910

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इश्क 1997 में रिलीज हुई थी। इसमें आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल लीड रोल में हैं । ये सुपरहिट मूवी है। 

1010

इश्क फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही के साथ मजाक किया जो उन्हें पसंद नहीं आया । इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से सात साल तक बात तक नहीं की थी।

Read more Photos on

Recommended Stories