Aamir Khan का इन 7 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, एक तो थी 26 साल छोटी

Published : Apr 29, 2025, 04:12 PM ISTUpdated : Apr 29, 2025, 04:46 PM IST

आमिर खान की जिंदगी में कई रिश्ते रहे हैं, रीना दत्ता से लेकर किरण राव तक, लेकिन क्या आप उनके सभी रिश्तों के बारे में जानते हैं? कुछ अनकही दास्तानों पर भी नजर डालते हैं।

PREV
18
रीना दत्ता

आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से पहली शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम आयरा और जुनैद है। हालांकि, साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था।

28
किरण राव

इसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की। इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है। हालांकि, दोनों ने ,साल 2021 में तलाक लेने का फैसला किया था।

38
गौरी स्प्रैट

वहीं आमिर ने साल 2025 में पुष्टि की है कि वो गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं। उन्होंने खुलासा किया था कि वो 25 सालों से दोस्त रहे हैं और डेढ़ साल से एक-दूसरे के साथ हैं। गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं और उनका एक छह साल का बेटा है।

48
फातिमा सना शेख

इन सबके अलावा आमिर खान का फिल्म 'दंगल' में उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दोनों के बीच 26 साल का एज डिफरेंस है।

58
ममता कुलकर्णी

एक समय पर आमिर खान का नाम पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ भी जुड़ा था। हालांकि, फिर कुछ समय बाद कपल का ब्रेकअप हो गया।

68
पूजा भट्ट

आमिर का नाम अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन इस रिश्ते की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

78
रैचेल शैली

इस लिस्ट में आमिर खान की फिल्म लागन की एक्ट्रेस रैचेल शैली का नाम भी शामिल है।

88
जेसिका हाइन्स

आमिर खान ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स को भी डेट कर चुके हैं। एक समय था जब जेसिका ने दावा किया था कि आमिर उनके बच्चे के पिता हैं, लेकिन आमिर ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की।

Read more Photos on

Recommended Stories