Aamir Khan New Girlfriend: कौन है 6 साल के बेटे की मां Gauri Spratt, जो बनेगी खान परिवार की बहू!

Aamir Khan Girlfriend. आमिर खान 60 साल के हो गए हैं। बीती शाम अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सभी को मिलवाया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तीसरी शादी को लेकर भी खुलासा किया।

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफैक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान (Aamir Khan) 60 साल के हो गए हैं। 1965 में मुंबई में जन्में आमिर का बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले ही शुरू हो गया था। गुरुवार को उन्होंने मीडिया और फैन्स के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया और केक भी काटा। इस मौके पर आमिर ने एक ऐसी घोषणा कर दी, जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंके बिना नहीं रह पाया। दरअसल, 2 पत्नियों से तलाक ले चुके आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को सबसे इंट्रोड्यूस करवाया। उनकी नई गर्लफ्रेंड का नाम गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) है। गर्लफ्रेंड को मिलवाने के साथ ही आमिर ने अपनी तीसरी शादी के प्लान को लेकर खुलासा भी किया।

18 महीने से Gauri Spratt को डेट कर रहे आमिर खान

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान पिछले 18 महीने से Gauri Spratt को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि गौरी बैंगलुरु की रहने वाली हैं। उनका बैंगलुरु में एक सैलून था। गौरी ने अपनी काफी जिंदगी इसी सिटी में गुजारी है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल की मानें तो गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी फैशन कोर्स किया है। वे फिलहाल मुंबई में एक BBlunt नाम से सैलून चला रही हैं। वहीं, गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गौरी ने बताया कि वे अब आमिर के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। उनका एक छह साल का बेटा है और वो आमिर को पिछले 25 सालों से जानती हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वे आमिर को पिछले 18 महीने से डेट कर रही हैं।

Latest Videos

Gauri Spratt के साथ शादी को लेकर आमिर खान ने बताया प्लान

आपको बता दें कि आमिर खान पहले ही 2 शादी कर चुके हैं और दोनों पत्नियों यानी रीना दत्ता और किरण राव से उनका तलाक हो चुका है। दोनों शादियों से उनके तीन बच्चे हैं। अब उनकी जिंदगी में नई गर्लफ्रेंड आ गई है। जब आमिर ने बताया कि गौरी उनके बच्चों से मिल चुकी हैं और उन्हें भी वे पसंद आई हैं। इस पर गौरी के साथ उनकी शादी के प्लान के बारे में सवाल पूछा गया। आमिर ने हंसते हुए कहा- "देखिए, हम पूरी तरह से कमिटेड हैं। और मेरी दो बार शादी हो चुकी है। पर अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी। लेकिन देखते हैं।" आमिर द्वारा दिए गए आखिरी हिंट से अनुमान लगाया जा रहा है कि वे गौरी से तीसरी शादी कर सकते हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती