Aamir Khan Real Name: क्या है आमिर खान का असली नाम, जिसे वे अब तक 2 बार बदल चुके

सार

Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 60 साल के हो गए हैं। उनका असली नाम कम ही लोग जानते होंगे,  जिसे उन्होंने फिल्मों में दो बार छोटा किया। जानिए कैसे बने आमिर खान 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'!

Real Name Of Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान 60 साल के हो गए हैं। 14 मार्च 1965 को मुंबई में पैदा हुए आमिर 1988 से लगातार बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं और वे प्रोडूसर और डायरेक्टर के तौर पर भी पहचान बना चुके हैं। हर क्षेत्र में उका परफेक्शन ऐसा होता है कि वे फ़िल्मी दुनिया में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं। वे फिल्मों में अपने किरदारों के नाम से भी मशहूर हो चुके हैं। लेकिन आज भी कई लोग आमिर खान का असली नाम नहीं जानते होंगे। आमिर खान के बर्थडे पर जानिए क्या है उनका असली नाम....

आमिर खान का असली नाम क्या है?

आमिर खान का जन्म फिल्ममेकर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के यहां हुआ था।पैरेंट्स ने उन्हें जो नाम दिया था, वह मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने दो बार अपना नाम छोटा किया। जब उन्होंने बड़े होने के बाद पहली बार एक्टर के तौर काम किया तो उनकी पहली फिल्म 'होली' थी, जो 1984 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए आमिर ने आमिर हुसैन नाम से क्रेडिट लिया था। इसके बाद जब बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' रिलीज हुई तो उन्हें पहली बार आमिर खान के रूप में क्रेडिट दिया गया था, जो अब तक चला आ रहा है।

Latest Videos

आमिर खान की हिट और अपकमिंग फ़िल्में

आमिर खान ने वैसे तो उस वक्त एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, जब वे महज 8 साल के थे। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म 'यादों की बारात' 1973 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 1974 में आई 'मदहोश' में भी वे बाल कलाकार के रोल में नज़र आए। 1983 में वे 'परनिया' से असिस्टेंट डायरेक्टर बने और 1984 में 'होली' में पहली बार एडल्ट रूप में एक्टर बनकर सबके सामने आए। 1988 में 'क़यामत से क़यामत तक' तक ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। तब से लेकर अब तक आमिर 'दिल', 'जो जीता वही सिकंदर', 'अंदाज़ अपना अपना', 'गुलाम', 'सरफ़रोश', 'लगान', 'फना', 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3', 'पीके' और 'दंगल' जैसी शानदार फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। पिछली बार डिजास्टर 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखे आमिर की आने वाली फिल्मों में 'सितारे ज़मीन पर', 'कुली' (तमिल) और 'लाहौर 1947' शामिल हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts