
Dharmendra Hema Malini Holi Song: होली का त्यौहार बॉलीवुड के गानों के गानों के बिना अधूरा है। ऐसे कई मशहूर गाने हैं, जो होली के सेलिब्रेशन पर DJ पर बजते सुने जा सकते हैं और लोगों को उन पर थिरकते देखा जा सकता है। लेकिन होली पर कुछ ऐसे गाने भी बने, जो काफी शानदार हैं, फिर भी वो फेमस नहीं हो पाए। इन गानों को खास बनाने के लिए स्टार्स ने जी तोड़ मेहनत की, फिर भी ये होली की पॉपुलर प्ले लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए। हम आपको ऐसे ही एक गाने के बारे में बता रहे हैं, जिसकी शूटिंग हीरोइन ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में की थी। लेकिन गाने को वह पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई।
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसके बोल हैं 'भागी रे भागी रे भागी बृज बाला, कान्हा ने पकड़ा रंग डाला।' यह गाना 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'राजपूत' में फिल्माया गया था। गाने में धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना और रंजीता कौर को डांस करते देखा गया था। लेकिम कम ही लोग जानते होंगे कि जब इस गाने की शूटिंग चल रही थी, तब हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं और उनका आठवां महीना चल रहा था। खुद हेमा ने इस बात का खुलासा उस वक्त किया, जब वे 2025 में सिंगिग रियलिटी शो 'Indian Idol Season 15' के Holi Special एपिसोड में पहुंची थीं।
जब हेमा मालिनी 'इंडियन आइडल 15' में थीं, तब बैकग्राउंड में 'Bhagi Re Bhagi Brij Bala' गाना बजाया गया। शो की जज श्रेया घोषाल ने रिकॉल किया कि यह बेहद खूबसूरत गाना धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। इस रिएक्ट करते हुए हेमा ने बताया कि यह बेहद खूबसूरत गाना है, लेकिन इसे दूसरे होली सॉन्ग्स की तरह पॉपुलैरिटी नहीं मिली। उन्होंने जब यह बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान वे 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं और डांस कर रही थीं तो शो पर मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। इतना ही नहीं, हेमा के खुलासे को सुनने के बाद ऑडियंस ने यूट्यूब पर यह गाना सर्च किया और इसे देखा भी।
विजय आनंद के निर्देशन में बनी 'राजपूत' 16 अप्रैल 1982 को रिलीज हुई थी। इससे 5 महीने पहले हेमा मालिनी मां बन गई थीं। 2 नवम्बर 1981 को उन्होंने बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था। इसके 4 साल बाद 28 जुलाई 1985 को धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी छोटी बेटी अहाना देओल के पैरेंट्स बने।