आमिर खान ने ऐसा क्या कहा कि इमोशनल हो गए टाइगर श्रॉफ, कही दिल खुश करने वाली बात

Published : Jul 30, 2025, 01:47 PM IST
aamir khan praise leaves tiger shroff emotional

सार

Aamir Khan Praise Leaves Tiger Shroff Emotional: आमिर खान सितारे जमीन पर को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ की तारीफ की, जिसे सुनकर जैकी श्रॉफ का बेटा इमोशनल हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। बता दें कि काफी समय बाद आमिर की कोई फिल्म हिट हुई। वहीं, उन्होंने एक बातचीत के दौरान यंग जनरेशन के हीरो टाइगर श्रॉफ की तरीफ की। टाइगर भी आमिर से खुद के लिए तारीफ सुनकर काफी इमोशनल हो गए है और उनका दिल से आभार माना। बता दें कि बातचीत के दौरान आमिर से पूछा गया- "लोग अक्सर कहते हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान के घर के बाहर हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन आमिर के घर के बाहर ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है, ऐसा क्यों?" इसका आमिर ने मजेदार जवाब दिया।

आमिर खान ने सुनाया रोचक किस्सा

आमिर खान ने खुद के घर के बाहर लोगों की भीड़ ना होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा- "एक बार मेरे घर के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हुई थी। कुछ सालों के लिए किरण और मैं दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट हुए थे, जहां जैकी श्रॉफ भी रहते थे। एक दिन मैं वापस आया तो देखा कि गेट के बाहर भारी भीड़ है। मैंने सोचा आखिरकार भीड़ मेरे लिए भी आ ही गई। मैं खुश होकर बाहर निकला और फोटोज क्लिक करवाने के लिए तैयार हुआ। बाद में मुझे पता चला कि ये भीड़ असल में मेरा नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ का इंतजार कर रही थी। मैं खुश हुआ कि यंग जनरेशन टाइगर की दीवानी है।" आमिर की बात सुनकर टाइगर इमोशनल हुए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा- "आमिर सर ने कई पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित किया है। उनके द्वारा खुद के लिए तारीफ सुनना दिल खुश करने वाली बात है। बहुत-बहुत धन्यवाद, सर। आपकी बातें मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं।"

 

 

टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट

टाइगर श्रॉफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे फिल्म बागी 4 में नजर आएंगे। डायरेक्टर हर्षा और प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला की ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर के साथ हरनाज संधू लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसके बाकी तीनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!