अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 इस वजह से खतरे में, यहां फंसा है सबसे बड़ा पेंच

Published : Jul 30, 2025, 11:18 AM IST
ajay devgn son of sardar 2 struggling for screens

सार

Ajay Devgn Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक अगस्त को रिलीज हो रही है। इस बीच फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स परेशान हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, मूवी को लेकर मार्केट में बिल्कुल भी बज देखने को नहीं मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ा पेंच फंस गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान हैं। दरअसल, इस वक्त थिएटर्स में सैयारा और महावतार नरसिम्हा फिल्में चल रही हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही हैं। इसकी वजह से अजय की फिल्म को रिलीज के लिए कम स्क्रीन मिल रही है।

सन ऑफ सरदार 2 के लिए 60 फीसदी स्क्रीन की डिमांड

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सन ऑफ सरदार 2 के डिस्ट्रिब्यूटर्स पीवीआर आइनॉक्स को फिल्म के लिए नॉन नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स में जरूरत के हिसाब से शो हासिल करना मुश्किल हो रहा है। ट्रेड से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और फिलहाल इसके स्क्रीन कम करने की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं, सिनेमाघरों के मालिकों ने सन ऑफ सरदार 2 के लिए 35 फीसदी से ज्यादा शो देने के लिए साफ मना कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर सन ऑफ सरदार 2 के साथ एक अगस्त को ही करन जौहर की फिल्म धड़क 2 भी रिलीज हो रही है। बताया जा रहा है कि मूवी को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स इस काउंट से खुश हैं और इसी के साथ अपनी आगे की स्ट्रेटजी पर फोकस कर रहे हैं।

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक कॉमेडी जोनर की फिल्म है, जिसे विजय कुमार अरोरा से डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। अजय की इस मल्टी स्टारर फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना, नीरू बाजवा, कुब्रा सेंत, चंकी पांडे, साहिल मेहता, गुरु रंधावा, रोशनी वालिया लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। बता दें कि ये फिल्म 2019 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border वाले साल की 10 कमाऊ फिल्में, सनी देओल का धमाका-5 सुपरस्टार को दी पटखनी
Dhurandhar 2 Teaser कितने मिनट का होगा? फिल्म के टाइटल, CBFC सर्टिफिकेट का भी हुआ खुलासा