ग्रेजुएट हुईं काजोल की बेटी न्यासा, PHOTOS देख लोग इस वजह से कर रहे जमकर तारीफ

Published : Jul 29, 2025, 09:58 PM IST
nysa devgan

सार

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। ऐसे में काजोल ने खुशी जाहिर करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। आपको बता दें न्यासा ने स्विट्जरलैंड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वो विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं। इस बीच काजोल ने सोशल मीडिया पर बेटी के ग्रेजुएशन डे की फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज में न्यासा अपने पेरेंट्स और छोटे भाई युग के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं।

न्यासा के ग्रेजुएशन में काजोल ने लिखा खास नोट

न्यासा के ग्रेजुएशन डे में अजय पेस्टल ब्लू ब्लेजर और व्हाइट पैंट में दिखाई दिए, काजोल ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जहां युग टैन सूट में नजर आए। वहीं, न्यासा ब्लू साड़ी में देसी गर्ल लग रही थीं। इस वीडियो को शेयर कर काजोल ने कैप्शन लिखा, 'ये कितना स्पेशल ओकेजन है। बहुत प्राउड महसूस हो रहा है। आज मैं काफी इमोशनल हूं।' अब काजोल के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक न्यासा को बधाई दे रहे हैं। वहीं लोग इस वजह से भी न्यासा की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि वो विदेश में रहकर अपनी संस्कृति को नहीं भूलीं और साड़ी पहनकर ग्रेजुएशन डे में शामिल हुईं।

 

बॉलीवुड डेब्यू कब करेंगी न्यासा देवगन ?

अजय और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने सिंगापुर से हाईस्कूल किया। इसके बाद न्यासा ने स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , इस जगह पढ़ाई करने की सालाना फीस करीब 1.5 करोड़ रुपए है। आपको बता दें काजोल ने एक इंटरव्यू में न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेगी। वो 22 साल की हो गई है । मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि अभी नहीं आने वाली है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!