
Aamir Khan Private Life Reason: आमिर खान ने 3 दशक के लंबे करियर में एक से बढ़कर क्लासिक फिल्में दी हैं। वे एकदम डिफरेंट और अनोखी स्क्रिप्ट पर काम करते हैं। सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अंदाज अपना अपना, सरफरोश, दंगल, रंग दे बसंती, तारे जमीर पर, लापतलेडीज ( प्रोड्यूसर), सितारे जमीर पर जैसी शानदार मूवी बनाई हैं। हालांकि पीके जैसी फिल्मों के लिए उन्हें भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा है। इसके बाद लाल सिंह चढ्डा जैसी फिल्मों का बायकॉट किया गया। शाहरुख और सलमान की तुलना में आमिर खान का कुछ ज्यादा ही विरोध का सामना करना पड़ता है। शायद यही वजह है कि इन दोनों स्टार के मुकाबले उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ नहीं जुटती है।
शाहरुख खान और सलमान खान के घर के बाहर हर दिन लगने वाली भारी भीड़ की तुलना में, आमिर खान के घर के बाहर अक्सर सन्नाटा ही पसरा रहता है। जानकारों की मानें तो इसकी मुख्य वजह उनका रिजर्व नेचर है। आमिर खान अपने लाइफ को प्रायवेट रखते हैं और इसका दिखावा नहीं करते।
आमिर अपनी intellectual image बनाए रखने के लिए बड़ा ही सादगी वाली लाइफ स्टाइल अपनाते हैं। वे अक्सर सिंपल और साधारण कपड़ों में नज़र आते हैं। वे अपने घर या निजी पलों को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल नहीं करते। यही वजह है कि उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ नज़र नहीं आती है। वे स्टारडम का दिखावा नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें-
The Bengal Files की रिलीज पर 5 देशों में पंगा? 5 सितंबर को नहीं होगी रिलीज
लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प वाक्या बताया, उनके घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसके बाद वे दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। इसी कैंपस में जैकी श्रॉफ का घर था। एक दिन जब वो अपने घर लौट रहे थे तो गेट के आसपास फैंस की भारी भीड़ जमा थी। उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ कि ये लोग उनसे मिलने के लिए खड़े हैं। हालांकि बाद में पता चला कि ये पूरी भीड़ टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए जुटी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।