Aamir Khan के घर के बाहर क्यों नहीं जुटती फैंस की भीड़, एक बार तो हो गया इतना बड़ा ट्विस्ट

Published : Sep 03, 2025, 08:45 PM IST
Aamir Khan

सार

आमिर खान ने 3 दशक में कई क्लासिक फिल्में दीं है। हालांकि  उनका रिजर्व नेचर और सादगी से भरी लाइफस्टाइल उन्हें शाहरुख-सलमान खान से अलग करता है, यही वजह है कि उनके घर बाहर भीड़ नहीं जुटती है।

Aamir Khan Private Life Reason: आमिर खान ने 3 दशक के लंबे करियर में एक से बढ़कर क्लासिक फिल्में दी हैं। वे एकदम डिफरेंट और अनोखी स्क्रिप्ट पर काम करते हैं। सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अंदाज अपना अपना, सरफरोश, दंगल, रंग दे बसंती, तारे जमीर पर, लापतलेडीज ( प्रोड्यूसर), सितारे जमीर पर जैसी शानदार मूवी बनाई हैं। हालांकि पीके जैसी फिल्मों के लिए उन्हें भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा है। इसके बाद लाल सिंह चढ्डा जैसी फिल्मों का बायकॉट किया गया। शाहरुख और सलमान की तुलना में आमिर खान का कुछ ज्यादा ही विरोध का सामना करना पड़ता है। शायद यही वजह है कि इन दोनों स्टार के मुकाबले उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ नहीं जुटती है।

शाहरुख खान और सलमान खान के घर के बाहर हर दिन लगने वाली भारी भीड़ की तुलना में, आमिर खान के घर के बाहर अक्सर सन्नाटा ही पसरा रहता है। जानकारों की मानें तो इसकी मुख्य वजह उनका रिजर्व नेचर है। आमिर खान अपने लाइफ को प्रायवेट रखते हैं और इसका दिखावा नहीं करते।

आमिर अपनी intellectual image बनाए रखने के लिए बड़ा ही सादगी वाली लाइफ स्टाइल अपनाते हैं। वे अक्सर सिंपल और साधारण कपड़ों में नज़र आते हैं। वे अपने घर या निजी पलों को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल नहीं करते। यही वजह है कि उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ नज़र नहीं आती है। वे स्टारडम का दिखावा नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें- 
The Bengal Files की रिलीज पर 5 देशों में पंगा? 5 सितंबर को नहीं होगी रिलीज

लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प वाक्या बताया, उनके घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसके बाद वे दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। इसी कैंपस में जैकी श्रॉफ का घर था। एक दिन जब वो अपने घर लौट रहे थे तो गेट के आसपास फैंस की भारी भीड़ जमा थी। उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ कि ये लोग उनसे मिलने के लिए खड़े हैं। हालांकि बाद में पता चला कि ये पूरी भीड़ टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए जुटी थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?