Aamir Khan New Movie: 3 Idiots, PK के बाद आमिर खान-राजू हिरानी फिर साथ, कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

Published : Jun 28, 2025, 02:53 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 02:58 PM IST
Aamir Khan Rajkumar Hirani Movies

सार

आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादासाहेब फाल्के की बायोपिक के लिए फिर साथ आ रहे हैं। 3 इडियट्स और पीके जैसी हिट फिल्मों के बाद, इस फिल्म में भी ड्रामा और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा।

राजकुमार हिरानी का नाम आते ही दिमाग में एक ही बात आती है, 100% हिट्स देने वाला डायरेक्टर। वो ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनकी कहानियां लोगों के दिलों में उतरती हैं, और हर बार हंसी और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस लेकर आती हैं। अब जब उन्होंने दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाने का एलान किया है, तो उससे भी बड़ी बात ये है कि इसमें आमिर खान उनके साथ फिर से जुड़ने जा रहे हैं।

तीसरी बार साथ आ रहे आमिर खान और राजकुमार हिरानी

3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद आमिर और हिरानी तीसरी बार साथ आ रहे हैं। इन दोनों फिल्मों को उनकी शानदार स्क्रिप्ट, गहराई से भरे इमोशंस और दमदार कहानी के लिए खूब सराहा गया था, जो इस जोड़ी की पहचान बन चुकी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब आमिर से पूछा गया कि क्या फाल्के की बायोपिक में भी ह्यूमर देखने को मिलेगा, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राजू और अभिजात (जोशी, राइटर) की कॉमेडी की तरफ एक खास रुचि है और मेरी भी। हम तीनों को ह्यूमर बहुत पसंद है, और मुझे लगता है कि यही वो जॉनर है जिसमें राजू सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हैं: ड्रामा जिसमें ह्यूमर भी हो। तो ये फिल्म भी शायद उसी स्पेस में होगी।”

कब शुरू होगी आमिर खान की नै फिल्म की शूटिंग?

आमिर खान की राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। आमिर खान सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ के बाद सीधे इसकी तैयारी में लग जाएंगे। फिल्म की कहानी जिस पुराने ज़माने पर बेस्ड है, उसे असली जैसा दिखाने के लिए लॉस एंजेलेस की एक वीएफएक्स कंपनी ने AI की मदद से सीन तैयार किए हैं। इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पिछले चार साल से बन रही है। इसे राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज ने मिलकर लिखा है।

आमिर खान राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों का हाल

आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने पहले दो फिल्मों 3 इडियट्स और पीके में काम किया है। दोनों फ़िल्में क्रमशः 2009 और 2014 में रिलीज हुई थीं। दोनों ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 202.95 करोड़ रुपए और 340.8 करोड़ रुपए रही थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!