बेटे जुनैद हुए फ्लॉप, क्यों खुश Aamir Khan, फैंस बोले- क्या पूरा फोकस Gauri Spratt पर

आमिर खान ने बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जुनैद की मेहनत और प्रतिभा की सराहना की, साथ ही कुछ कमजोरियों का भी जिक्र किया। आमिर को जुनैद पर पूरा भरोसा है कि वह आगे बढ़ेंगे।

aamir khan reaction on junaid khan Loveyapa : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में लवयापा में बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की, इस मूवी में उनके अपोजिट खुशी कपूर भी थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई। आमिर ने अब बेटे के हताश करने वाली परफॉरमेंस पर कॉमेन्ट करते हुए कहा कि यह “अच्छा हुआ” था और उन्होंने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि वह अच्छा कर रहा है और वह सीखना जारी रखेगा।”। आमिर खान का ये रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, इसमें कई  लोगों ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के लिए कहा, अब तो एक्टर के मन में बस गौरी स्प्रैट ही है। 

आमिर खान ने बेटे की असफलता पर दिया स्टेटमेंट

हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में, आमिर खान ने जुनैद की तीन से चार सालों की प्रोग्रेस के बारे में कहा था कि जुनैद ने एक सॉलिड शुरुआत के लिए खूब मेहनत की है। उन्होंने जुनैद के काम की तारीफ भी की थी, वहीं इस बात पर जोर दिया कि वह बेहद टेलेंटेड है।

Latest Videos

आमिर खान ने जुनैद की सबसे बड़ी ताकत का उल्लेख करते हुए कहा कि वह अपने द्वारा निभाए गए किरदारों में पूरी तरह से डूब जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराज को देखते समय ऐसा लगता है कि जुनैद वह व्यक्ति बन जाते हैं, जिसका वह किरदार निभा रहे हैं और लवयापा में, वह पूरी तरह से गौरव में बदल जाते हैं। आमिर ने उम्मीद जताई कि अपने किरदारों को जीने में कोई कसर नहीं छोडेगा।

जुनैद में दिखती हैं संभानाएं

आमिर खान ने माना कि जुनैद एक सॉलिड एक्टर हैं, लेकिन उनमें कुछ कमज़ोरियाँ भी हैं। उन्होंने बताया कि मेरी ही तरह जुनैद भी अच्छे डांसर नहीं हैं, उन्हें लोगों से बातचीत करने में भी दिक्कत होती है। आमिर ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान जुनैद अक्सर अजीबोगरीब और अनट्रेडीशनल जवाब देते हैं।

आमिर खान ने जतायाा जुनैद पर भरोसा

हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि जुनैद आखिरकार सीखेगा और सुधार करेगा। जुनैद के सामने आई चेलेंजस पर विचार करते हुए आमिर ने कहा कि उनकी पिछली फिल्म की असफलता एक तरह से फायदेमंद रही क्योंकि इससे वह और मजबूत बनेंगे और कड़ी मेहनत करने के लिए इंस्पायर होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जुनैद सही रास्ते पर हैं और आगे बढ़ते रहेंगे।

आमिर के बाद जुनैद को भी सिमिलर प्रॉब्लम

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें जुनैद में खुद की झलक दिखती है, तो मन एक्टर ने कहा कि उन्हें अक्सर ऐसा लगता था। जुनैद की तरह ही मैं ने भी अपनी शुरुआत की थी। मुझे भी इंटरव्यू देने में दिक्कत होती थी। उसके साथ भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'