
Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par Release Update : आमिर खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म थिएटर्स में चलने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सीधे यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी। कथिततौर पर आमिर खान Pay-Per-View के तहत 'सितारे ज़मीन पर' को यूट्यूब पर ले जाएंगे। अब इन ख़बरों पर आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ़ कर दिया है कि 20 जून 2025 को यह फिल्म सिर्फ थिएटर्स में रिलीज होगी।
आमिर खान ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर 'सितारे ज़मीन पर' की यूट्यूब रिलीज की ख़बरों पर रिएक्शन देते हुए कहा, "मैंने बहुत सारी थ्योरीज पढ़ी हैं। अलग-अलग प्रपोजल्स आए हैं फिल्म को रिलीज करने के लिए, पर मैं सबको साइड में रख रहा हूं और मैं सिर्फ एक चीज़ पर ध्यान दे रहा हूं थिएट्रिकल।" आमिर खान ने इस दौरान यह भी कहा कि थिएट्रिकल इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों में जानबूझकर कैलकुलेटेड डिसीजन लिए गए हैं, जिनका असर बिजनेस पर पड़ा है। उनकी मानें तो वर्तमान में फिल्मों को थिएटर्स में रिलीज करने के 4-6 हफ्ते बाद ही OTT पर लाया जा रहा है। इसने बॉक्स ऑफिस बिजनेस को प्रभावित किया है।
बकौल आमिर, "एक टाइम था जब OTT 6 महीने बाद आता था। अब वो कुछ हफ्ते बाद आ रहा है। मुझे वो सूट नहीं होता। मुझे OTT से कोई तकलीफ नहीं है। अगर मैं कोई कंटेंट OTT के लिए बनाऊंगा तो डायरेक्ट OTT पर लेकर आऊंगा। 'सितारे ज़मीन पर' आएगी, सिर्फ थिएटर में आएगी। मेरा यकीन सिनेमा और थिएटर्स में है। तो मैं वही करूंगा। मुझे बहुत सारे ऑफर्स आए हैं अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए। मैंने सबको बहुत आदर के साथ मना कर दिया। थिएटर का जब बिजनेस ख़त्म होगा, फिर आगे सोचा जाएगा क्या करना है।"
'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान की ही 2007 में आई सुपरहिट 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। पहला पार्ट आमिर खान ने अमोल गुप्ते के साथ मिलकर खुद डायरेक्ट किया था। वहीं दूसरे पार्ट यानी 'सितारे ज़मीन पर' को आर.एस. प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।