
आमिर खान अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। जेनेलिया उनसे 23 साल छोटी हैं। इसके अलावा वे फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में उनके भांजे इमरान खान के साथ रोमांस भी कर चुकी हैं। इसकी वजह से इंटनेट यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। अब एक बातचीत के दौरान खुद आमिर ने इसके बारे में बात की और बताया है कि 60 साल की उम्र में एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने और उनकी उम्र का दिखने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा।
दरअसल, आमिर और जेनेलिया दोनों ही इन दिनों 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने जेनेलिया डिसूजा के साथ उम्र के अंतर पर अपनी बात रखते हुए कहा, "यह ख्याल मेरे मन में भी आया था। लेकिन फिल्म में हम दोनों 40 साल की उम्र से छोटे लोगों का किरदार निभा रहे हैं। वे (जेनेलिया) उसी उम्र के आसपास हैं। मैं 60 का हूं, लेकिन आज का दौर और उम्र...हमारे पास VFX का एडवांटेज है।"
आमिर खान ने आगे कहा, "पहले अगर मैं 18 साल के युवा का किरदार निभाना होता था तो मुझे प्रोस्थेटिक पर निर्भर रहना पड़ता था। जैसे कि अनिल कपूर ने ईश्वर (1989 की फिल्म) में किया था। वे बहुत युवा थे, लेकिन उन्होंने 80 साल के बूढ़े का रोल किया था। उन्होंने अपनी उम्र से बड़ा किरदार निभाया था, जो एक एक्टर के लिए बेहद रोमांचक होता है। उन्हें VFX की मदद से 80 सल का दिखाया जा सकता है और उसके उलट भी। इसलिए एक्टर्स के लिए अब उम्र कोई बाधा नहीं रही है।"
'सितारे ज़मीन पर' 2007 में रिलीज हुई 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। पहला पार्ट आमिर खान ने अमोल गुप्ते के साथ मिलकर डायरेक्ट किया था। 'सितारे ज़मीन पर' के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना हैं। फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।