Sitaare Zameen Par में 23 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस! 60 के आमिर खान ने कैसे जमाई जोड़ी?

Published : Jun 09, 2025, 04:14 PM IST
Aamir Khan Genelia Dsouza In Sitaare Zameen Par

सार

Aamir Khan On Age Gap With His Sitaare Zameen Par Actress Genelia D'Souza: आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' में 23 साल छोटी जेनेलिया संग रोमांस करेंगे। 60 की उम्र में यंग दिखने के लिए VFX का सहारा लिया गया है। फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल है।

आमिर खान अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। जेनेलिया उनसे 23 साल छोटी हैं। इसके अलावा वे फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में उनके भांजे इमरान खान के साथ रोमांस भी कर चुकी हैं। इसकी वजह से इंटनेट यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। अब एक बातचीत के दौरान खुद आमिर ने इसके बारे में बात की और बताया है कि 60 साल की उम्र में एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने और उनकी उम्र का दिखने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा।

60 की उम्र में आमिर खान ने कैसे जमाई जेनेलिया संग जोड़ी?

दरअसल, आमिर और जेनेलिया दोनों ही इन दिनों 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने जेनेलिया डिसूजा के साथ उम्र के अंतर पर अपनी बात रखते हुए कहा, "यह ख्याल मेरे मन में भी आया था। लेकिन फिल्म में हम दोनों 40 साल की उम्र से छोटे लोगों का किरदार निभा रहे हैं। वे (जेनेलिया) उसी उम्र के आसपास हैं। मैं 60 का हूं, लेकिन आज का दौर और उम्र...हमारे पास VFX का एडवांटेज है।"

आमिर खान ने दिया अनिल कपूर की ‘ईश्वर’ का उदाहरण

आमिर खान ने आगे कहा, "पहले अगर मैं 18 साल के युवा का किरदार निभाना होता था तो मुझे प्रोस्थेटिक पर निर्भर रहना पड़ता था। जैसे कि अनिल कपूर ने ईश्वर (1989 की फिल्म) में किया था। वे बहुत युवा थे, लेकिन उन्होंने 80 साल के बूढ़े का रोल किया था। उन्होंने अपनी उम्र से बड़ा किरदार निभाया था, जो एक एक्टर के लिए बेहद रोमांचक होता है। उन्हें VFX की मदद से 80 सल का दिखाया जा सकता है और उसके उलट भी। इसलिए एक्टर्स के लिए अब उम्र कोई बाधा नहीं रही है।"

अपकमिंग फिल्म  ‘सितारे ज़मीन पर’ के बारे में

'सितारे ज़मीन पर' 2007 में रिलीज हुई 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। पहला पार्ट आमिर खान ने अमोल गुप्ते के साथ मिलकर डायरेक्ट किया था। 'सितारे ज़मीन पर' के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना हैं। फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?