आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर', जानें क्या है नया ट्विस्ट?

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' अगले साल रिलीज़ होगी। 'तारे ज़मीन पर' जैसी सफलता मिलेगी या 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी असफलता, ये तो वक्त ही बताएगा। क्या होगा इस फिल्म में खास, जानने के लिए पढ़ें।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' चर्चा में है। खबरें थीं कि ये फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल होगी। पहले ये भी कहा जा रहा था कि ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज़ होगी। लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक, फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

'तारे ज़मीन पर' की कहानी, निर्देशन और मुख्य भूमिका आमिर खान ने ही निभाई थी। पटकथा अमोल गुप्ता ने लिखी थी और छायांकन सेतु ने किया था। खबर है कि आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' के निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना फिल्म को तय समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे।

Latest Videos

हाल ही में आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि अद्वैत, करीना और बाकी सभी ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन फिल्म अच्छी नहीं बनी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे कुछ सीखा है और फिल्म के अलग-अलग चरणों में कई गलतियाँ हुईं। उन्होंने ये भी कहा कि शुक्र है कि उन्होंने ये गलतियाँ सिर्फ एक फिल्म में ही कीं।

'लाल सिंह चड्ढा', टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी। 1994 में रिलीज़ हुई ये हॉलीवुड फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी। करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया था और आमिर खान ने ही इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म का छायांकन सत्यजीत पांडे ने किया था। फिल्म में आमिर खान अलग-अलग उम्र के किरदार में नज़र आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा