फीमेल फैन ने की इस एक्टर से बच्चे की डिमांड, तो SHOCK रह गए थे लोग

कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक इवेंट में एक फीमेल फैन की डिमांड सुनकर उन्हें वहां से भागना पड़ा। फीमेल फैन की बात सुनकर कबीर बेदी हैरान रह गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक समय था जब 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर कबीर बेदी की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। हर कोई उनका दीवाना हुआ करता था। एक बार कबीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक इवेंट में उनकी एक फीमेल फैन ने उनसे ऐसी डिमांड कर दी थी, जिसे सुन वो हैरान रह गए थे। इस दौरान कबीर ने यह भी खुलासा किया कि फीमेल फैन की बात सुनने के बाद वो वहां से भाग हुए थे।

कबीर ने किया शॉकिंग खुलासा

Latest Videos

कबीर ने कहा, ‘एक बुक इवेंट के लिए जब मैं स्पेन गया था, तब वहां पर मुझे फैंस के लिए बुक साइन करनी थी। ऐसे में जब मैं उस इवेंट से बाहर जाने के लिए निकला, तो मेरे मैनेजर ने कहा कि आप वहां पर नहीं जा सकते, क्योंकि वहां पर बहुत भीड़ है। इसके बाद मैं जैसे-तैसे वहां से निकला, तो वहां पर मेरी फीमेल फैंस खूब चिल्लाने लगीं। मुझे याद है कि उसमें से एक महिला ने मुझसे कहा कि मुझे आपसे बच्चा चाहिए। उसकी यह बात सुनकर मैं घबरा गया। उन फीमेल फैंस ने वहां का रास्ता तक बंद कर रखा था।’

'ऐसे में मैं जैसे-तैसे गाड़ियों की छत पर कूदते-कूदते मेन रोड तक पहुंचा और फिर बाहर निकलकर मैंने एक गाड़ी को रोका। इसके बाद मैं उसमें बैठकर वहां से निकल पाने में कामयाब हुआ। जब मैं कार में बैठ गया, तब मुझे याद आया कि अगर मैं वहां से निकलता, तो मेरी फीमेल फैंस मेरे साथ क्या करतीं।'

इस वजह से सुर्खियों में रहते हैं कबीर बेदी

कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी, 1946 को हुआ था। कबीर ने अपने करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जैसे 'खून भरी मांग', 'मैं हूं ना', 'कच्चे धागे', 'ताजमहल', 'काइट्स', 'ब्लू' आदि। इसके साथ ही कबीर ने इंटरनेशनल फिल्मों में भी काम किया है। वहीं कबीर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। दरअसल कबीर ने जनवरी 2016 में ब्रिटिश की मॉडल परवीन दुसांज से चौथी शादी की थी। खास बात तो यह थी कि परवीन, कबीर की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं। ऐसे में पूजा बेदी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

और पढ़ें..

'तुम्हें शर्म नहीं आती, सारी हदें पार कर दीं', किसिंग सीन पर यूजर ने काटा बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती