खुशी कपूर के पीछे अजीब हरकतें करता दिखा शख्स, देखें वायरल तस्वीरें

Published : Feb 06, 2025, 07:32 PM ISTUpdated : Feb 06, 2025, 07:35 PM IST

aamir khan son junaid kapoor khushi kapoor loveyappa debut movie promotion viral video खुशी कपूर हाल ही में एक स्टोर रूम के बाहर स्पॉट हुईं, जहां उनके पीछे एक शख्स अजीब हरकतें करता दिखा। वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला। 

PREV
19

एंटरटेनमेंट डेस्क । आमिर खान के बेटे जुनैद और जान्हवी कपूर की बहन खुशी लवयापा से डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है। 

29

शुक्रवार 7 फरवरी का खुशी कपूर को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस दिन से वे रुपहले पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं।

39

हाल ही में खुशी कपूर एक स्टोर रूम के बाहर स्पॉट हुईं।

49

खुशी ने इस लोकेशन पर ही पैपराजी को खुशी से पोज दिए।

59

इस दौरान उनके पीछे एक शख्स अजीब हरकतें करते दिखा।

69

ये शख्स बार-बार खुशी कपूर के पीछे हाथ कर रहा था। सामने से देखने में ये बेहद अजीब लग रहा था।

79

हालांकि आगे की तस्वीरें से साफ हो गया कि ये शख्स खुशी कपूर की टीम का ही मेंबर था। 

89

पिक्स लेते समय हैंडबैग अड़चन डाल सकता था, इसलिए खुशी उसे अपना बैग पकड़ा रहीं थी।

99

बैग  पकड़ाने के बाद खुशी कपूर ने पैपराजी को डिफरेंट एंगल से पोज दिए ।  

Recommended Stories