Aamir Khan की वो 5 स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी, एक ने तो की 2000 CR से ज्यादा की कमाई

Published : Jun 05, 2025, 07:00 AM IST

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' सहित 5 स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों पर एक नज़र। 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद क्या ये नई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?

PREV
16

आमिर खान 20 जून को रिलीज होने जा रही अपनी स्पोर्टस ड्रामा मूवी सितारे जमीन पर का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इससे पहले वे कम से कम 4 स्पोर्टिस बेस्ड मूवी में काम कर चुके हैं। इसमें दंगल ने वर्ल्ड वाइड 2070 करोड़ की कमाई की है।

26

अव्वल नंबर (1990):

आमिर खान ने इस मूवी में क्रिकेटर की भूमिका निभाई, जो बैट्समैन है, क्रिकेट ही उसकी जिंदगी है। इस मूवी को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

36

जो जीता वही सिकंदर (1992)

जूनियर कॉलेज लाइफ और साइकिलिंग पर बेस्ड इस मूवी में आमिर ने संजय लाल शर्मा का किरदार निभाया, जो दीपक तिजोरी की उसकी अकड़ ढीली करने के लिए रेस में उतरता है। इस मूवी ने शानदार कमाई की थी।

46

लगान (2001):

स्वतंत्रता संग्राम के बैकग्राउंड को क्रिकेट मैच के साथ कनेक्ट करते हुए शानदार कहानी पर बनी यह फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। आमिर ने ग्रामीण भुवन की भूमिका निभाई, जो अंग्रेजों को क्रिकेट में परास्त कर देता है।

56

दंगल (2016) :

रेसलिंग पर बेस्ड यह बायोपिक महावीर सिंह फोगाट और बेटी गीता की कहानी है। आमिर खान ने महावीर का किरदार निभाया, जो अपनी बेटियों को रेसलिंग सिखाता है। ये भारतीय फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई ( 2070 करोड़) करने वाली मूवी है।

66

सितारे ज़मीन पर (2025):

20 जून 2025 में रिलीज़ हो रही ये स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी स्पैनिश फिल्म कैम्पियोन्स का रीमेक है। ये बास्केटबॉल पर बेस्ड मूवी, जिसमें आमिर खान कोच की भूमिका निभाएंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories