- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan अब बनाएंगे विवादित PK का सीक्वल? रणबीर कपूर इस किरदार में आएंगे नजर
Aamir Khan अब बनाएंगे विवादित PK का सीक्वल? रणबीर कपूर इस किरदार में आएंगे नजर
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' के बाद पीके 2 की चर्चाएं गरम हैं। रणबीर कपूर एलियन के रोल में दिख सकते हैं, जिसकी झलक पहले भाग में मिली थी। फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम शुरू होने की खबर है।

Aamir Khan PK 2 : आमिर खान अपनी स्पोर्ट्स कॉमेडी- ड्रामा मूवी ‘सितारे ज़मीन पर’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। ये मूवी 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार है। इसके बाद वे कई प्रोजेक्ट में मशगूल हो जाएंगे। इसमें राज कुमार हिरानी के साथ पीके 2 प्रोजेक्ट भी शामिल हो सकता है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट 3 जून को आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को प्रमोट करने पहुंचे थे। वहीं इस फिल्म को लेकर उन्हें पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
सितारे जमीन पर की रिलीज के बीच आमिर खान की विवादित मूवी पीके के सीक्वल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। एबीपी ने पिंकविला के हवाले से लिखा है कि राजू हिरानी औऱ आमिर खान पीके 2 बनाने पर चर्चा कर रहे हैं।
पीके 2 में इस बार रणबीर कपूर एलियन की भूमिका में दिख सकते हैं। जो वे इसके प्रीक्वल के क्लाइमेक्स में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर दिखाई दिए थे।
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर जो पीके के एक सीन में दिखाई दिए थे, वे अब इसके सीक्वल में एलियन के किरदार में नज़र आएंगे। एनिमल स्टार अपने रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
पीके 2 की स्क्रिप्ट और कास्ट पर काम शुरू होने की बातें की जा रही हैं। सितारे जमीन पर रिलीज के बाद इस पर काम शुरु हो सकता है। हालांकि अभी ऑफीशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।