- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रीमेक है आमिर खान की Sitaare Zameen Par? स्पेन ही नहीं हॉलीवुड भी बना चुका इस पर फिल्म
रीमेक है आमिर खान की Sitaare Zameen Par? स्पेन ही नहीं हॉलीवुड भी बना चुका इस पर फिल्म
आमिर खान स्पेनिश फिल्म 'कैंपियोन्स' के रीमेक 'सितारे ज़मीन पर' में बास्केटबॉल कोच बनेंगे। आलोचनाओं का सामना करते हुए, आमिर ने रीमेक को डिफेंड किया और इसे अपनी क्रिएटिविटी का नया रूप बताया।

आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज के लिए तैयार है। इसमें वे एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो खास ज़रूरतों वाले खिलाड़ियों (Divyaang) की टीम को ट्रेंड करता है, ये स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स ( Campeones ) की रीमेक है।
स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स ने हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस को भी इंस्पायर किया था। आमिर खान की सितारे जमी पर मूवी भी इसी कंटेट पर बेस्ड है।
भले ही 'सितारे ज़मीन पर' को ' कॉपी' होने की वजह से क्रिटिसाइज किया जा रहा है। लेकिन आमिर ने इस रीमेक को डिफेंड करते हुए कहा है कि वे हमेशा मौजूदा कहानी पर एक नया नज़रिया पेश करते हैं।
आमिर की तीन साल पहले रिलीज लाल सिंह चड्ढा - भी एक रीमेक थी, जो फ़ॉरेस्ट गंप का official conversion थी। जो बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स की नकल करके सितारे जमीन पर बनाई है। क्रिटिसाइज किए जाने पर उन्होंने इसे जस्टीफाई करने की कोशिश की है।
राज शमनी के पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, "लाल सिंह (चड्ढा) के बाद, बहुत से लोगों ने मुझसे कहा, 'आप फिर से रीमेक बना रहे हैं'। इसके लिए मुझे काफ़ी ट्रोल किया गया था। लेकिन मैं एक अलग तरह का शख्स हूं। मुझे रीमेक से कोई समस्या नहीं है, और मुझे नहीं लगता कि मेरी क्रिएटिविटी बिल्कुल कम हो रही है। मेरे लिए, यह नया काम है। किसी और ने यह कहानी बनाई है, और मैं इसे अपना नज़रिया दे रहा हूं।"
आमिर ने फिल्म रीमेक को डिफेंड करते हुए विलियम शेक्सपियर के ड्रामा के नाट्य रूपांतरणों ( Theatrical adaptations ) के बराबर बताया। एक्टर ने कहा "लोग आज भी शेक्सपियर की कॉपी करते हैं। आज भी, दुनिया भर में थिएटर में नंबर वन शेक्सपियर हैं। आज भी, उनके ड्रामा को हर भाषा में कन्वर्ट किया जाता है। और हम इसकी तारीफ करते हैं। क्यों भाई? रीमेक है, उसको बंद करो। आप अपना ड्रामा लिखो ना, शेक्सपियर का क्यों कर रहे हो आज तक। यह रांग थिंकिंग है।
आमिर खान ने आगे कहा कि, मैं शेक्सपियर को कन्वर्ट करता हूं, तो मैं अपनी एनर्जी उसमें लगाता हूं। मुझे रीमेक पर इस तरह की चर्चा बेकार लगती है।" मेरी फिल्में रीमेक होने के बावजूद फ्रेश होती हैं। उसमें हमेशा एक नया एंगल देखने के लिए मिलता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

