Melbourne IFF 2025: विदेशी धरती पर आमिर खान फहराएंगे तिरंगा, देखें डिटेल

Published : Jul 24, 2025, 01:39 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 02:04 PM IST
Aamir Khan

सार

अगस्त में मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (MIFF) 2025 में आमिर खान विदेशी धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा भी होगा। फेस्टीवल के डायरेक्टर  ने आमिर को इसके काबिल बताया है। 

Aamir Khan Hoist National Flag In MIFF 2025: आमिर खान अगले महीने अगस्त में मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 2025 में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित यह कार्यक्रम महोत्सव के वार्षिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में होगा।
 

आमिर खान करेंगे भारत को रिप्रेजेंट 

"IFFM में ध्वजारोहण समारोह केवल एक फॉर्मल ट्रेडीशन से कहीं अधिक है। यह एक डीप इमोशनल और इंटीग्रेटेड एक्सपीरिएंस है। फेस्टीवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने इसकी डिटेल शेयर करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कम्युनिटी के मेंबर के बीच इंडियन एक्टर, फिल्म मेकर को विदेशी धरती पर तिरंगा फहराते देखना हमारे दिलों को गर्व से भर देता है, वहीं उन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के लिए कहा कि, "आमिर खान की आवाज़, विज़न और सिनेमा ने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है। वे ग्लोबल स्टार हैं,उनकी कही बातें और फिल्में यूथ जनरेशन पर गहरा असर करती हैं। उनके द्वारा फेस्टीवल का नेतृत्व करना वास्तव में एक बड़ा सम्मान होगा।

आमिर खान को ही क्यों चुना गया?

भौमिक ने आगे कहा कि आमिर की मौजूदगी ही भारतीय कहानी कहने की ताकत और अखंडता को रिप्रेजेंट करती है। "IFFM" में हमारे द्वारा स्थापित वैल्यू, Equality और विविधता में एकता का भी प्रतीक है। हम इस inspiring moment के गवाह बनने के लिए सभी क्षेत्रों के दर्शकों का वेलकम करने के लिए एक्साइटेड हैं।"

विक्टोरिया सरकार द्वारा सपोर्ट किए जाने वाला आईएफएफएम, भारत के बाहर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा इंडियन फिल्म फेस्टीवल है। इसमें प्रभावशाली और विविध भारतीय कहानियों को पेश करने की विरासत के साथ, यह फेस्टीवल कई मायनों में सिनेमा के बेस्ट पार्ट को उभारने का हिस्सा बन चुका है।

1971 की फिल्म भी की जाएगी महोत्सव में प्रदर्शित

जानकारी के मुताबिक फिल्म मेतक प्रेम कपूर की 1971 की फिल्म बदनाम बस्ती, जिसे भारत की पहली समलैंगिक फिल्म बताया जाता है, उसे भी मेलबर्न के प्रतिष्ठित समारोह में पेश किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड
Akhanda 2 के 8 स्टार की रियल एज कितनी, 2 में दो साल का अंतर-एक तो 20 की भी नहीं