गणेश पूजा करने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर क्यों आ गए आमिर खान?

Published : Sep 09, 2024, 07:52 AM ISTUpdated : Sep 09, 2024, 11:18 AM IST
Aamir Khan Ganesh Puja

सार

सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें आमिर खान अपने बेटे के साथ गणेश चतुर्थी की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन फोटोज को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में धूम-धाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की जा रही है। इस खास मौके पर अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी बहन निखत उनके पति संतोष हेगड़े के घर पर अपने बेटे आजाद खान के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इन फोटोज को देखकर लोग आमिर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर आमिर खान

इन दौरान आमिर खान ब्लू कुर्ते और डेनिम जींस में दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन फोटोज में आमिर पूरी तरह से पूजा में लीन दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनके छोटे बेटे आजाद खान भी उनके साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज हिन्दू बनने का ड्रामा बंद करो' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आप ये पूजा क्यों कर रहे हैं। यह आपके धर्म के खिलाफ है।'

यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने गणेश पूजा की हो। वहीं इससे पहले 7 सितंबर को आमिर खान अंबानी निवास पर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ बेटे जुनैद खान और आजाद खान भी थे। वहीं वो हर साल अपनी बहन के साथ इस खास त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं।

आमिर खान का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि आमिर खान की बहन निखत की शादी संतोष से हुई है, जो पुणे स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी के सीईओ के पद से रिटायर हुए हैं। वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। यह 2018 की स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें..

शाहरुख खान के दीवाने की दीवानगी: 36 दिन से 'मन्नत' के बाहर कर रहा ‘तपस्या’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट