सार
फिल्मी सितारों के लिए दीवानगी कोई नई बात नहीं है. फ़िल्म अभिनेताओं को भगवान मानने वाला एक बड़ा वर्ग है. उन्हें देखने के लिए अपनी जान देने को भी तैयार रहते हैं. उनके दर्शन को अपने सात जन्मों का पुण्य समझने वाले अति उत्साही प्रशंसकों की भी कोई कमी नहीं है. यही कारण है कि, फिल्मी सितारों, अपने पसंदीदा अभिनेताओं का अनुसरण करते हुए खून-खराबा करने वाले, लांग-मच्छ बरसाते हुए अपराध करने वाले भी हैं. महिलाओं पर अत्याचार करने वाले भी हैं, शराब के नशे में धुत होकर स्टाइल में स्मोकिंग करने वाले भी हैं, गुटखा जैसे बुरे व्यसनों के शिकार होने वाले भी हैं. अपराध जगत में फंसने पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अधिकांश लोग यही कहते हैं. वह फिल्म देखकर प्रेरित हुआ था. उसी के अनुरूप बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के लिए खून-खराबा करने वाली फिल्में आज धड़ल्ले से आ रही हैं. यह दीवानगी की अति का जीता जागता सबूत है. आखिर युवा पीढ़ी बुरे को अच्छे से ज़्यादा क्यों अपनाती है?
इसी तरह एक बार एक युवक गुटखा खाते हुए पकड़ा गया, तो उसने पूछा था कि शाहरुख़ खान खाते हैं तो कुछ नहीं होता, मैं खाऊं तो मर जाऊंगा? ऐसे ही अति उत्साही प्रशंसकों में से एक हैं झारखंड के मोहम्मद अंसारी. यह शख्स पिछले 36 दिनों से शाहरुख़ खान के दीदार के लिए उनके घर 'मन्नत' के बाहर इंतज़ार कर रहा है! वह ज़िद पकड़े बैठा है कि उसे एक बार शाहरुख़ खान से मिलना ही है. इसका वीडियो वायरल हो गया है. खुद को झारखंड का मोहम्मद अंसारी बता रहा यह शख्स हाथ में एक तख्ती लिए हुए है. उस पर लिखा है कि कितने दिन हो गए. 35 दिन लिखा है. कल यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शख्स की दीवानगी को लेकर बहस छिड़ गई है.
एक पत्रकार ने इस शख्स से बात की. जब उससे पूछा गया कि आखिर अभिनेता से क्यों मिलना है, इतने दिन हो गए, अब तक क्यों खड़े हो, तो इस प्रशंसक ने कहा, शाहरुख़ खान मेरे सबसे पसंदीदा हीरो हैं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं अकेला यहां आया हूं. उनके दर्शन के लिए आया हूं. उनसे मिलने के लिए इतनी दूर से आया हूं, मिले बिना घर वापस नहीं जाऊंगा!
इससे पहले भी एक प्रशंसक किसी तरह शाहरुख़ के घर में घुसकर छिप गया था. अभिनेताओं के प्रति अंधभक्ति किस हद तक प्रशंसकों को अंधा बना देती है, इसका यह भी एक उदाहरण है. मोहम्मद अंसारी की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भला-बुरा कहा है, तो वहीं कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए अपनी दीवानगी का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब अगर शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘द किंग’ रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी अभिनय कर रही हैं. अभिषेक बच्चन भी फिल्म में हैं. यह फिल्म 1994 में आई फ्रेंच फिल्म लियोन: द प्रोफेशनल की रीमेक है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है.