दीपिका पादुकोण मां बन गईं हैं। उन्होंने रविवार 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। कुछ मिनट पहले ही कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उनके यहां बेटी हुई है। सोशल मीडिया फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बेटी का नाम भी सजेस्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर रविवार (8 सितंबर) का दिन ढेरों खुशियां लेकर आया। दीपिका ने बेटी को जन्म दिया और पापा बने रणवीर की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गईं। कपल ने कुछ मिनट पहले अपने-अपने इंस्टाग्राम पर बेटी होने की खुशखबरी शेयर की। दोनों ने एक टेम्प्लेट शेयर कर लिखा- वेलकम बेबी गर्ल 8.9.2024, दीपिका-रणवीर। फैन्स दीपवीर की बेटी की झलक देखने को एक्साइटेड है और बधाई दे रहे हैं। इतना ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कपल की पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि नेटिजन्स ने तो दीपिका-रणवीर को बेटी का नाम भी सजेस्ट करना शुरू कर दिया।
क्या हो सकता है दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बेटी का पेरेंट्स बनते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनकी बेटी का नाम सजेस्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम पहले ही रख दिया है और वो है राविका। एक अन्य ने लिखा- इसका नाम दीशानी पादुकोण सिंह होना चाहिए। एक ने सजेस्ट किया कि बेटी का नाम रुआंशी या शिवानी होना चाहिए। कुछ बोले- दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम रशविका, रिधवी, रणविका होना चाहिए। इसी तरह कुछ ने सजेस्ट किया कि कपल की बेटी का नाम- दिरा, विधात्री, रानिका, धीनविराका होना चाहिए। फैन्स लगातार कपल को उनकी बेटी के लिए नाम सजेस्ट कर रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दीपिका-रणवीर को बधाई
बेटी का पेरेंट्स बनने पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह को बॉलीवुड सेलेब्स लगातार बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर ने बधाई देते हुए लिखा- सैफू और बेबो की ओर से मम्मी और पापा को बधाई...भगवान नन्ही परी को आशीर्वाद दें। श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा और कृति सेनन ने लिखा- बेटी होने की खुशी पर ढेरों बधाई। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने लिखा- बधाई.. सबसे बेस्ट क्लब में आपका स्वागत है। अर्जुन कपूर ने लिखा- लक्ष्मी आई है, क्वीन यहां है। इसी तरह परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा, रूबीना दिलाइक सहित अन्य सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी।
ये भी पढ़ें…
अंबानी गणेश उत्सव: 10 हसीना का क्लासी लुक, करीना ने सूट में लूटी महफिल
सब फाइनल था पर 1कॉल ने बिगाड़ा था अक्षय कुमार का खेल, क्या है वो कहानी